मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप संग उनके झगड़े की खबरों पर रिएक्ट किया। एक्टर ने बताया कि आखिर उन्होंने 11 साल तक अनुराग कश्यप संग काम क्यों नहीं किया था।
एक्टर ने किया खुलासा
मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक चीज को लेकर गलतफहमी थी। हमने उसपर बात नहीं की थी, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी हो गई और बढ़ा-चढ़ाकर पेश हुई कि कभी कभी शर्मिंदगी होती है। हमने बात इसलिए नहीं की थी, क्योंकि मुझे लगा वह मेरे मतलब की फिल्में नहीं बना रहे हैं और उन्हें भी लगा कि मनोज बाजपेयी की अभी जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा करियर नीचे जा रहा था।
अनुराग कश्यप को नहीं थी मनोज बाजपेयी की जरूरत
एक्टर ने आगे कहा कि हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी अलग एन्जॉय कर रहे थे, उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी और मुझे भी उनकी जरूरत नहीं थी। बता दें कि मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप ने फिल्म सत्या में पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद ये जोड़ी फिल्म शूल में भी दिखाई दी थी, फिर 11 साल तक दोनों ने कभी एक-दूसरे के साथ काम करने की पहल नहीं की।
कब रिलीज होगी भैया जी
मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी 24 मई 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी ‘भैया जी’ को विनोद भानुशाली, शबाना रजा वाजपेयी, शैल ओस्वाल, कमलेश भानुशाली, समीशा ओस्वाल, विक्रम खक्कर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा अभिनेता सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें कि भैया जी एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है।