मल्लिका शेरावत खतरों के खिलाड़ी 15 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं
Mallika Sherawat: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत खतरों के खिलाड़ी 15 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं। मल्लिका शेरावत को पहले भी रोहित शेट्टी शो का ऑफर मिल चुका है। लेकिन वह अब तक इस शो का हिस्सा नहीं बनी है। कहा जा रहा है कि इस बार बात पॉजिटिव मोड पर खत्म हुई है। ऐसे में एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा हो सकती है। मेकर्स या फिर एक्ट्रेस की तरफ से अभी इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जब से मल्लिका शेरावत के खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में हिस्सा लेने की खबर सामने आई है मल्लिका शेरावत के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मल्लिका शेरावत खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में नजर आ सकती हैं। खतरों से भरे इस खेल के लिए उन्हें मेकर्स की तरफ से न्योता भेजा गया था और उनकी तरफ से जो जवाब आया है वह पॉजिटिव है। मल्लिका शेरावत के काम की अगर बात करें तो वह हाल ही में बॉलीवुड में फिर से सक्रिय हुई हैं। कुछ दिनों पहले राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में वह अहम भूमिका में नजर आई थी। उससे पहले उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना ली थी।
ये भी पढ़ें- गोविंदा को पागल कह कर बीमार पड़ गए थे बीआर चोपड़ा, लोग समझने लगे थे भविष्यवक्ता
मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत बेहद बोल्ड किरदारों से की थी। इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म ‘मर्डर’ ने उन्हें रातों-रात सुर्खियों में ला दिया था। मल्लिका शेरावत उसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आई, जिसमें उन्होंने बोल्ड किरदार निभाया। मल्लिका शेरावत ‘प्यार के साइड इफेक्ट’, ‘वेलकम’ और ‘डबल धमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी बोल्डनेस फैंस को अपना दीवाना बना देती है। मल्लिका शेरावत के अलावा बिग बॉस 18 के भी कई कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी के अपकमिंग सीजन में नजर आ सकते हैं।