मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया स्किन केयर रूटीन
Malaika Arora Skin Care: बॉलीवुड की फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा न केवल अपनी शानदार बॉडी के लिए बल्कि अपनी ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। 51 साल की उम्र में भी वह जितनी फ्रेश और रिफ्रेश दिखती हैं, उतना दिखना हर किसी के लिए आसान नहीं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी स्किन केयर रूटीन को फैन्स के साथ साझा किया है।
इस वीडियो में मलाइका का ब्यूटी रूटीन बेहद सरल और घरेलू नज़र आता है। वह सबसे पहले अपने चेहरे पर फेस ऑयल लगाती हैं। इसके बाद वह एक फेस रोलर की मदद से स्किन की हल्की मसाज करती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन रिलैक्स होती है। फिर वह अपनी आंखों के नीचे आई मास्क लगाती हैं, जिससे डार्क सर्कल और सूजन कम होती है। अंत में वह एक छोटा पंखा लेकर चेहरे को सुखाती हैं ताकि स्किन पूरी तरह तैयार हो जाए मेकअप के लिए।
मलाइका ने बताया कि मेकअप से पहले स्किन की इस तरह से केयर करना जरूरी है, ताकि स्किन टाइट, ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रहे। फैंस को मलाइका का यह वीडियो काफी पसंद आया है। एक यूजर ने कमेंट किया कि आपको मेकअप की जरूरत नहीं, आप खुद में नेचुरल ब्यूटी हैं। वहीं दूसरे ने लिखा कि आपके ये वीडियो मोटिवेशनल हैं, शेयर करते रहें।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा को आज भी सलमान खान की फिल्म दबंग के मशहूर गाने मुन्नी बदनाम हुई के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा वह कई डांस रियलिटी शोज की जज भी रह चुकी हैं। पिछले साल उन्होंने एक मराठी फिल्म एक नंबर में स्पेशल अपीयरेंस दी थी। मलाइका की फिटनेस और स्किन केयर का राज यही है कि सिंपल रूटीन, नियमित देखभाल और नेचुरल अप्रोच। वह हर उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद के जवाब को मिला प्रियंका चोपड़ा का समर्थन, सोशल मीडिया पर आया वीडियो
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी इंडिया पर एक वीडियो जॉकी के रूप में की और फिर मॉडलिंग में चली गईं। वह छैया छैया और मुन्नी बदनाम हुई जैसे लोकप्रिय गानों में अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म निर्माण में भी काम किया है। मलाइका ने कई रियलिटी शो में जज के रूप में भी काम किया है, जैसे कि इंडियाज गॉट टैलेंट और झलक दिखला जा।