मलाइका अरोड़ा ने बताया कि पागल फैन उनके घर में कैंची लेकर घुस आयी थी
Malaika Arora Crazy Fan Story: मलाइका अरोड़ा ने खुद के साथ हुआ एक डरावना अनुभव साझा किया है, उन्होंने बताया कि एक महिला फैन उनके घर में अचानक कैंची लेकर घुस आई थी, जिसे देखकर मलाइका अरोड़ा बुरी तरह से डर गई थी। मलाइका अरोड़ा बीते दिनों अर्जुन कपूर के साथ हुए अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थी। इस समय वह टीवी शो हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने खुद से जुड़ा एक चौका देने वाला खुलासा किया है, मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना था, वह उसे अब तक भूल नहीं पाई हैं।
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया, इस दौरान वह खुद से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा करते हुए नजर आई। मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान खुद से जुड़ा एक डरावना किस्सा भी बताया। मलाइका अरोड़ा उस अनुभव को लेकर बेहद ज्यादा डर गई थी, मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह अपने घर में थी और वह तैयार हो रही थी, जैसे ही वह लिविंग रूम में पहुंची, उनके सामने एक अनजान महिला बैठी हुई थी, उन्होंने कहा मुझे कुछ नहीं पता था… मुझे कुछ नहीं…. बस वह बैठी थी। वह यह कहने आई थी… मुझे बताओ मैं थोड़ी देर डर गई थी। मैं बहुत ईमानदारी से कहूंगी।
ये भी पढ़ें- रन इट अप के मुरीद हुए मोदी, मन की बात में की देसी मार्शल आर्ट की तारीफ
बातचीत के दौरान मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया कि वह एक महिला थी और वह बैठी हुई थी, उसके हाथ में एक बैग था, जिसमें कैंची या कुछ और जो डरावना था, रखा हुआ था। इसलिए मुझे लगा कुछ तो गड़बड़ है। मैंने शांत रहने की कोशिश की और हां वह सबसे अजीब और डरावनी फैन थी। इस घटना ने मुझे काफी डरा दिया था। मलाइका अरोड़ा अपने फैशन स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने अपने आप को इस तरह मेंटेन रखा हुआ है कि वह अब भी कम उम्र की एक्ट्रेस को तगड़ा कंपटीशन देती हैं।