मलाइका अरोड़ा का मेलबर्न में दिखा ग्लैमरस अंदाज
Malaika Arora Glamorous Style: बॉलीवुड की स्टाइलिश और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो, जिम लुक या कैजुअल आउटिंग मलाइका का हर अंदाज सोशल मीडिया पर छा ही जाता है। हाल ही में उन्होंने मेलबर्न ट्रिप से कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं, जिन पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स की बरसात कर दी।
इन फोटोज में मलाइका ब्लैक कलर का ओवरकोट पहने नजर आ रही हैं। उनके खुले बाल, हैंडबैग और आत्मविश्वास से भरी मुस्कान उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रही है। खास बात यह रही कि उन्होंने कैमरे की तरफ मुड़कर ‘पलट’ वाला पोज दिया। दूसरी फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ बिल्कुल वैसा ही पोज देती दिखीं, यानी सभी कैमरे की तरफ मुड़कर ‘पलट’ रहे हैं। इन फोटोज के साथ मलाइका ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा पलट।
बस फिर क्या था, फैंस ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ वाले मशहूर डायलॉग को याद करते हुए कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा कि पलट वरना प्यार हो जाएगा। दूसरे ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि इतनी खूबसूरती लेकर पलटना लीगल है क्या? वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आपने पलट के देखा और हमारा दिन बन गया।
फैंस सिर्फ उनके पोज पर ही नहीं, बल्कि उनके फैशन और फिटनेस की भी तारीफ करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि स्टाइलिश क्वीन, हमेशा की तरह कमाल लग रही हो। वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि इतनी उम्र में भी इतनी ग्लैमरस लगना आसान नहीं है। मलाइका अरोड़ा ने 1990 के दशक में एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी पहचान आइकॉनिक आइटम नंबर्स से बनाई। फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई’ आज भी सुपरहिट माना जाता है।
ये भी पढ़ें- सिंदूर, बिंदी और झुमके संग मोनालिसा का दिखा ट्रेडिशनल लुक, गणपति बप्पा से मांगा आशीर्वाद
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रही है। 1998 में उन्होंने एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बावजूद मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी को पॉजिटिव अंदाज में आगे बढ़ाया और आज भी वह फैशन व फिटनेस की दुनिया की सबसे बड़ी आइकन मानी जाती हैं।