महावतार नरसिम्हा का टीजर देख जोश से भर गए दर्शक
मुंबई: डायरेक्टर अश्विन कुमार की बहुचर्चित फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज हो चुका है और इस टीचर ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म का टीजर देखकर दर्शकों के बीच जोश भर गया है। वह हिरण्यकश्यप और प्रहलाद की कहानी देखने के लिए बेताब हो गए हैं। जोश से भरे दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और कहा है कि इस टीजर ने उनके अंदर हिंदुत्व की भावना को और तेज कर दिया है। उन्हें हिन्दू होने पर गर्व महसूस हो रहा है।
होम्बले फिल्म्स की प्रस्तुति महावतार नरसिम्हा फिल्म की पहली झलक देखने के बाद फैंस की उत्सुकता का ठिकाना नहीं है। होम्बले फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का टीजर जारी किया गया है। एक मिनट 44 सेकंड के इस टीजर में फिल्म की पूरी कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म एनिमेटेड फ़िल्म है, लेकिन इसमें पौराणिक कथा के तथ्यों को बेहद सलीके से पेश किया गया है और यही कारण है कि फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और वह हिरण्यकश्यप और प्रहलाद की कहानी को देखने के लिए बेताब हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- देश में महाकुंभ और विदेश घूम रहे हैं आप! बीजेपी सांसद रवि किशन पर…
ये भी पढ़ें- अस्पताल के बेड पर भी नहीं छूट रही लिपस्टिक, हिमांशी खुराना की फोटो देख फैंस पीट रहे माथा
होम्बले फिल्म्स की तरफ से पहले ही यह जारी किया जा चुका है कि भगवान विष्णु के तमाम अवतारों पर एक के बाद एक फिल्म बनने वाली है और इस सीरीज की शुरुआत महावतार नरसिम्हा के साथ की जा रही है। मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया है। टीजर के साथ फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी और दर्शकों का मनोरंजन करेगी ऐसा दावा भी किया गया है। देश में एक तरफ महाकुंभ का आयोजन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का टीजर देखने का अनुभव दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव साबित हुआ है। फिल्म के टीजर की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। उम्मीद है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।