मोनालिसा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली एक साधारण-सी लड़की आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये और कोई नहीं, बल्कि वायरल गर्ल मोनालिसा हैं। उन्होंने अपनी सादगी और खूबसूरती से पहले कुंभ में लोगों का दिल जीता और अब ग्लैमर इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। महज कुछ महीनों में माला बेचने वाली मोनी भोंसले अब एक म्यूजिक वीडियो की लीड एक्ट्रेस बन गई हैं।
दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा प्रयागराज में कुंभ के दौरान रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचती थीं। लेकिन उनकी सादगी भरी मुस्कान और आकर्षक व्यक्तित्व ने वहां आए श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हुईं और वो चर्चा में आ गईं।
वायरल गर्ल मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज
अब मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज हो चुका है, जिसमें उन्होंने एक्टर उत्कर्ष सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की है। यह रोमांटिक ट्रैक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। महज 4 घंटे में गाने को 33 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो में मोनालिसा कभी दुल्हन की वेशभूषा में नजर आती हैं तो कभी पारंपरिक पोशाक में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीतती हैं। उनके एक्सप्रेशन, आंखों की भाषा और मासूमियत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में क्यों नहीं दिखती शाहरुख खान और अक्षय कुमार की जोड़ी? किंग खान ने बताई असली वजह
लोगों ने ‘माला गर्ल’ की जमकर तारीफ
लोग सोशल मीडिया पर जमकर मोनालिसा की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं तो इस गाने का इंतजार सिर्फ मोनालिसा को देखने के लिए कर रहा था।” दूसरे ने कहा, “गाना बहुत अच्छा है और मोनालिसा पर तो बिल्कुल फिट बैठता है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी सादगी में ही आपकी असली खूबसूरती है।”
बताया जा रहा है कि मोनालिसा को म्यूजिक वीडियो के बाद फिल्मी ऑफर भी मिलने लगे हैं। वह जल्द ही ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नामक फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर सकती हैं। कुछ समय पहले वह नेपाल यात्रा पर भी गई थीं, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकती हैं।