लकी अली चौथी शादी करने को हैं तैयार
Lucky Ali: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार महमूद के बेटे लकी अली किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह बॉलीवुड में अपनी गायकी के दम पर एक अलग पहचान बन चुके हैं। लकी अली ने कई पॉप एल्बम बनाए हैं। उन्हें बॉलीवुड में लोकप्रियता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के गीत से मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘क्यों चलती है पवन’ गाना गया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वैसे उनके सभी एल्बम काफी लोकप्रिय हैं। लकी अली इस समय सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने 66 साल की उम्र में चौथी शादी की इच्छा जताई है। तीन विदेशी बीवियों से उनका तलाक हो चुका है और तीन शादियों से उनके पांच बच्चे हैं।
लकी अली दिल्ली की एक नर्सरी में हुए 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरी ट्रेलर फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि उनका क्या ख्वाब है, तो उन्होंने बताया कि वह फिर शादी करना चाहते हैं। आयोजन में लकी अली के गाने से सभी मंत्र मुक्त हो गए थे, लेकिन उनके इस बयान ने अब सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। लकी अली की उम्र 66 साल है। वह तीन बार पहले भी शादी कर चुके हैं। तीनों बीवियों से उनका तलाक हो चुका है और तीन शादियों से उनके पांच बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘द डिप्लोमैट’ का टीजर जारी, रणनीति के साथ अंतरराष्ट्रीय तनाव को संभालेंगे जॉन अब्राहम
लकी अली ने पहली शादी साल 1996 में मेगन जेन मैक्लॉरेन से की थी मेगन ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थी, दोनों की मुलाकात पहली बार लकी अली के एल्बम ‘सुनो’ के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने। लेकिन साल 2000 में दोनों का तलाक हो गया। कुछ समय बाद लकी अली ने दूसरी शादी कर ली दूसरी शादी उन्होंने अनाहिता नाम की एक पारसी लड़की से की थी। अनाहिता ने बाद में इस्लाम कबूल कर लिया था। लेकिन यह शादी भी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और दोनों के बीच तलाक हो गया इस शादी से भी लकी अली को दो बच्चे हुए थे। साल 2010 में लकी अली ने कैट एलिजाबेथ हलम से शादी की। 2017 तक दोनों ने बेहतरीन जीवन बिताया। लेकिन 2017 में लकी अली का तीसरी बार तलाक हुआ। इस शादी से भी लकी अली को एक बेटा हुआ था।