बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की चार्जशीट में नहीं है लॉरेंस बिश्नोई का नाम
मुंबई: बाबा सिद्ध की मर्डर केस के बाद प्रारंभिक जांच में यह पता चला था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान से उनके करीबी रिश्ते की वजह से की गई। अब इस मामले में शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल का ऑर्गेनाइज्ड क्राईम एक्ट कोर्ट के सामने 4590 पन्नों के चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में बाबा सिद्ध की हत्या के मामले में 26 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा तीन लोग वांटेड हैं जिनमें जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और अनमोल बिश्नोई का नाम शामिल है। हैरानी वाली बात ये है कि इसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है।
4590 पन्नों की इस चार्जशीट में 210 गवाहों की गवाही शामिल की गई है। इसमें बाबा सिद्दीकी की हत्या के प्रमुख तीन कारण बताए गए हैं। हत्या का पहला कारण बाबा सिद्दीकी का सलमान खान के करीब होना, हत्या की दूसरी वजह पुलिस कस्टडी में आरोपी अनुज थापन की आत्महत्या का बदला लेना और हत्या की तीसरी वजह है बिश्नोई गिरोह का दबदबा बॉलीवुड में स्थापित करना।
ये भी पढ़ें- सनशाइन पिक्चर्स का IPO लॉन्च, जनता के पैसे से बनेगी फिल्म, मुनाफे में मिलेगी हिस्सदारी!
चार्जशीट में यह बताया गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान को मैसेज देने के लिए की गई थी। इस मामले में तीन मुख्य आरोपी हैं, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य है शुभम लोनकर और जीशान अख्तर और यह तीनों ही मुख्य आरोपी वांटेड है।
ये भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त, किस्मत ने दिया खिलाडी का साथ
चार्जशीट के मुताबिक पुलिस का यह मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस मामले में सीधे तौर पर नहीं रखा गया है। वह इस मामले से कनेक्ट है लेकिन डायरेक्ट नहीं। ऐसे में चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई को आरोपियों की लिस्ट में नामजद नहीं किया गया है। शुक्रवार को 4590 पन्नों की यह चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम न होने की वजह से इस पर हैरानी जताई जा रही है।