मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब नेटफ्लिक्स पर व्यूअरशिप के मामले में लापता लेडीज ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को ढेर कर दिया है।
जानें दोनों फिल्मों के व्यूज
एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल को नेटफ्लिक्स पर एक करोड़ 36 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वहीं किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के व्यूज एक करोड़ 38 लाख हो गए हैं। बता दें कि दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं, जिनको फैंस ने खूब प्यार किया है।
एनिमल के स्टार कास्ट
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे बड़े और नामी सितारे हैं।
फिल्म की कहानी
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज दो दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं। ये फिल्म उनका सफर और एडवेंचर खुद को खोजने की एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इस पिक्चर को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी मौजूद है। जिसे अब आप घर बैठकर भी देख सकते हैं।
लापता लेडीज के स्टार कास्ट
किरण राव की लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रतिभा रंता, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आए हैं। इनके अलावा रवि किशन, छाया कदम और दुर्गेश कुमार ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। लापता लेडीज बिप्लब गोस्वामी के उपन्यास पर आधारित है।