मुंबई: ‘कुंडली भाग्य’ फेम अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को लेकर एक खुशी की खबर सामने आ रही है। अभिनेता की खूबसूरत बीवी विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) ने एक बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इंस्टाग्राम पोस्ट अपनी खुशी का इजहार करते हुए धीरज और विनी ने लिखा- ‘हम अपने बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से भर गए हैं।’ इसके साथ कपल ने बताया कि बच्चे का जन्म बुधवार को हुआ है।
आपको बता दें, धीरज और विनी ने इस साल मई में एक गोद भराई की मेजबानी की थी। इसमें उनके परिवार और दोस्तों ने शिरकत की थी। धीरज आर्य और अंजुम फकीह सहित कुंडली भाग्य के सह-कलाकार पार्टी में उनके साथ शामिल हुए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, धीरज ने इस साल जून में कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया था। वह अब डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में थिरकते हुए नजर आएंगे। उनका मुकाबला निया शर्मा, शिल्पा शिंदे और पारस कलनावत जैसे टीवी कलाकरों के साथ होगा।