दिलजीत दोसांझ, कुमार विश्वास (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाब के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों तक, कई लोग दिलजीत के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर सबसे पहले मीका सिंह ने नाराजगी जताई और अब चर्चित कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक मीडिया प्रोग्राम में शामिल हुए कुमार विश्वास से जब इस विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा, “मुझे भी 50 बार पाकिस्तान बुलाया गया, लेकिन मैं कभी गया नहीं। वहां की आवाम से कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन जिस अमन की बात होती है, उसे खुद तक सीमित रखना चाहिए।”
दिलजीत दोसांझ पर भड़के कुमार विश्वास
उन्होंने आगे कहा कि, “कुछ सितारे अपने अहंकार में भूल जाते हैं कि उन्हें बनाया किसने है। जब वह कहते हैं कि हम किसी के साथ भी काम कर लेंगे, चाहे वो हमारे देश और सैनिकों के खिलाफ बोले, तब वो उस जनता को भूल जाते हैं जिसके घर का बेटा तिरंगे में लिपटा हुआ लौटता है।”
मीका सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिलजीत को नसीहत देते हुए लिखा था, “गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन एक शब्द ‘सॉरी’ बहुत मायने रखता है। अगर दिलजीत ने गलती की है, तो माफी मांगनी चाहिए और फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने चाहिए। देश पहले, बाकी सब बाद में।”
ये भी पढ़ें- ‘अब समय बदल गया…’, पापा की किसिंग कंट्रोवर्सी पर आदित्य नारायण ने तोड़ी चुप्पी
खेसारी लाल यादव ने भी जाहिर की नाराजगी
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी इस मुद्दे पर खुलकर विरोध जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “पैसा कमाने के मौके बहुत मिलते हैं, लेकिन जब बात देश की होती है, तो निर्णय में भी देशहित पहले होना चाहिए।”
पैसा कमाए के बहुत मौक़ा मिल जाला …
पर जब बात देश से होखे तS डिसीजन में भी देश हित ही होखे के चाही! 🙏🏻#sardarji3
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) June 27, 2025
आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 इस वक्त विवादों के घेरे में है और इसके चलते अब फिल्म की रिलीज और उसके कंटेंट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सेलेब्स और जनता की नाराजगी को देखते हुए इस मुद्दे पर जल्द कोई स्टेटमेंट आना तय है।