रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के परिवार पर लगाया गंभीर आरोप
Kumar Sanu Family: कुमार सानू और रीटा भट्टाचार्य का तलाक काफी समय पहले हो गया था लेकिन दोनों की व्यक्तिगत जीवन को लेकर कई बार चर्चा हुई और अब रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के परिवार को लेकर पहली बार सनसनीखेज खुलासे किए हैं और बताया है कि उनके परिवार में हर कोई बदचलन है। ससुर, जेठ, देवरानी, जेठानी, ननद और यहां तक की भतीजी के बारे में भी उन्होंने बात की है, जिसकी वजह से उनकी फैमिली सफर कर रही थी और आखिरकार उन्होंने तलाक का फैसला लिया।
फिल्म विंडो से की गई बातचीत में रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के परिवार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कुमार सानू पांच भाई बहन है, सबकी अपनी अपनी कहानी है। पिता ने बुढ़ापे में शादी की और सास का पूरा जीवन रो-रो कर बीता है। उस परिवार में मैं पहली महिला हूं जिसने तलाक लिया बाकी के लोग या तो रंगरेलियां मनाती रही या फिर घुट-घुट कर रोती रही।
बातचीत के दौरान रीटा भट्टाचार्य ने बताया कि मैंने अपनी आंखों से देखा है कि कुमार सानू के पिता ने बुढ़ापे में शादी की। वह उनकी मां के सामने तैयार होकर रोज नई दुल्हन से मिलने जाते थे। उनके घर का यही सिस्टम है।
ये भी पढ़ें- असम गम में डूबा है ये खुशियां मना रही? देवोलीना के फोटोशूट पर भड़के जुबिन गर्ग के फैंस
कुमार सानू की बहन जो 45 साल की होगी, उनके तीन बच्चे हैं, वह भी अपने पति को छोड़कर, बॉयफ्रेंड को लेकर मेरे घर आ गई थी। मैंने कुमार सानू से कहा मेरी लाइफ बर्बाद मत करो लेकिन वह खुश थे क्योंकि उनको भी यही सब करना था। मेरी एक ननद है जो कुमार सानू के साथ सोती थी, जागती थी, खाती थी, दोनों रंगरेलियां मनाते थे।
बातचीत के दौरान रीटा भट्टाचार्य ने बताया कि उसकी सास बहुत अच्छी है, लेकिन वह उस घर में घुट-घुट कर रहा करती थी। वह रोती थी, मेरी देवरानी का अंत भी बहुत दर्दनाक हुआ कुमार सानू के भाई चंदन ने अपनी बीवी को छोड़ दिया था और दूसरी शादी करके दूसरी जगह चले गए थे।
बातचीत के दौरान रीटा ने यह भी बताया कि उनके एक जेठ की लड़की है। वह पांच बच्चों की मां है। कम उम्र की बच्ची है पांच बच्चों की मां बन गई और पांच बच्चों के पिता अलग-अलग हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुमार सानू के घर के परिवार का कल्चर कैसा था और इसमें मेरा परिवार सफर कर रहा था। कुमार सानू के बड़े भाई की एक और लड़की है। वह भी तीन बच्चों की मां है और तीनों के बाप अलग-अलग हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के परिवार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब देखना यह होगा कि इस विषय पर कुमार सानू की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।