क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपडेट (Image- Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी एक बार फिर जबरदस्त मोड़ लेने वाली है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर इस शो में इन दिनों हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां रिश्तों की परीक्षा के साथ-साथ साजिशों का खेल भी खुलकर सामने आ रहा है। तुलसी और मिहिर मिलकर परी को इंसाफ दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गौतम की चालों ने इस लड़ाई को और मुश्किल बना दिया है।
हालिया एपिसोड्स में दिखाया गया कि गौतम, परी के पहले पति को कोर्ट में पेश कर देता है। इसके बाद हालात पूरी तरह पलट जाते हैं। परी का पहला पति कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही देता है, जिससे जज के सामने परी की छवि कमजोर पड़ने लगती है। अपने बेटे की बातें सुनकर तुलसी टूट जाती है और कोर्ट में ही भावुक हो जाती है। वहीं गौतम, मिहिर और तुलसी पर तंज कसते हुए उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करता है और मिहिर पर अपनी दूसरी पत्नी के साथ समय बिताने के आरोप भी लगाता है।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है। गौतम, परी के फंसते ही खुशी मनाएगा और अपने ही माता-पिता तुलसी और मिहिर को खुली चुनौती देगा। दूसरी ओर, परी को पता चलेगा कि रणविजय उसकी बेटी को उससे अलग करने की साजिश रच रहा है। यह बात जानकर परी पूरी तरह टूट जाएगी और खून के आंसू रोते नजर आएगी। तुलसी एक बार फिर आगे बढ़कर परी की मदद करने का फैसला करेगी।
कोर्ट में रणविजय अपनी चाल चलने में कामयाब हो जाएगा। वह साबित करने की कोशिश करेगा कि परी एक अच्छी मां नहीं है और अपनी बेटी की परवरिश करने के काबिल नहीं है। रणविजय की दलीलों से प्रभावित होकर जज भी परी के खिलाफ झुकता नजर आएगा, जिससे परी से उसकी बेटी छिनने का खतरा मंडराने लगेगा। इसी बीच गौतम का असली चेहरा और भी खतरनाक रूप में सामने आएगा।
उधर कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब तुलसी की शांति निकेतन में वापसी होगी। बापजी की पोती के घर आने की खबर मिलते ही परिवार तुलसी से वापस लौटने की गुजारिश करेगा। शांति निकेतन लौटते ही तुलसी एक बार फिर मिहिर की पत्नी होने का ड्रामा करती नजर आएगी, जिसे देखकर नॉयना भड़क उठेगी और मिहिर पर अपना हक जताएगी।