मिहिर और तुलसी के बीच गलतफहमी होगी दूर
KSBKBT 2 Twist: टीवी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दर्शकों को लगातार नए ट्विस्ट और रोमांच देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में नॉयना की शरारत और मिहिर-तुलसी के रिश्ते में आने वाली मुश्किलें दर्शकों के लिए बड़ा ड्रामा लेकर आने वाली हैं। शो में नॉयना लगातार मिहिर को परेशान करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान मिहिर को पता चलता है कि उसके कपड़े गायब हो चुके हैं। इसी बीच तुलसी ऑफिस पहुंचती हैं और स्थिति का जायजा लेती हैं। तुलसी महसूस करती हैं कि अब झगड़े और गलतफहमी को जल्द से जल्द खत्म करना बेहद जरूरी है।
अपकमिंग एपिसोड में तुलसी और मिहिर नॉयना के सामने अपनी गलतफहमी को सुलझाने का निर्णय लेते हैं। मिहिर तुलसी को माफ कर देंगे और दोनों के बीच की कड़वाहट दूर हो जाएगी। इसके बाद मिहिर अपने घर लौटने का निर्णय करेंगे, जिससे नॉयना निराश होगी। इस मोड़ के साथ ही शो में एक नया रोमांटिक और भावनात्मक पल दर्शकों को देखने को मिलेगा।
शो में तुलसी न केवल अपने रिश्तों में सुधार लाने का प्रयास करेंगी बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों की मदद भी करेंगी। तुलसी वृंदा की शादी के लिए बड़ा कदम उठाएंगी और ऐलान करेंगी कि वृंदा की शादी अंगद से करवाई जाएगी। यह कदम दिखाएगा कि तुलसी न केवल सच्चे दिल से रिश्तों को जोड़ने में विश्वास रखती हैं, बल्कि परिवार के हित को भी सर्वोपरि मानती हैं। इसके बाद अगले एपिसोड में तुलसी और मिहिर एक इवेंट में पहुंचेंगे। यहां मिहिर को सम्मानित किया जाएगा और वह सबके सामने तुलसी की जमकर तारीफ करेंगे।
मिहिर तुलसी को अपनी कंपनी का डायरेक्टर भी बताएंगे, जिससे नॉयना की हर योजना फेल हो जाएगी और उसका मान छोटा होगा। घर लौटने के बाद नॉयना हंगामा करने की कोशिश जरूर करेगी, लेकिन तुलसी और मिहिर की मजबूत दोस्ती और उनके रीयूनियन को देखकर परिधि भी हैरान रह जाएगी। इस मोड़ के बाद दर्शकों को रिश्तों की सच्चाई, परिवार और दोस्ती की अहमियत देखने को मिलेगी। इस हफ्ते का एपिसोड भरपूर ड्रामा, रोमांस और ट्विस्ट से भरा होने वाला है, जो दर्शकों को स्क्रीन से जोड़कर रखेगा।