अभिषेक-कश्मीरा की अंकिता लोखंडे ने करवाई दोबारा शादी
कलर्स टीवी के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ 2 में कृष्णा अभिषेक के जन्मदिन के मौके पर अंकिता लोखंडे ने कृष्ण अभिषेक और कश्मीरा शाह की दोबारा शादी करवा दी। शादी के जश्न में खूब बवाल हुआ। जूता चुराई की रस्म में घमासान देखने को मिला है। कृष्णा-कश्मीरा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादी 2013 में हो चुकी है, लेकिन ये शादी भी कम मजेदार नहीं है।
टीवी के रियलिटी शो में दोबारा हो रही शादी का यह वीडियो खुद अभिषेक कृष्ण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। कृष्णा अभिषेक के जन्मदिन के मौके पर शो में उन्हें खास तरह से विश करने के लिए कंटेस्टेंट्स प्लानिंग बनते दिख रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने ऐलान कर दिया कि बर्थडे नहीं मनाया बल्कि शादी कराई जाएगी। वीडियो में कश्मीरा शाह कृष्णा अभिषेक के गले में वरमाला पहना हुए भी नजर आई हैं। यह सब कुछ बेहद फनी अंदाज में हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मां में दिखा काजोल का दमदार अंदाज, यूजर्स बोले- आ गया सरकटे का बाप
वीडियो में जूता चुराई की रस्म भी दिखाई गई है। जहां जूता छुपाने के चक्कर में एक एक्टर के ऊपर कई सारी एक्ट्रेस गिर जाती हैं। कृष्णा अभिषेक कहते हुए नजर आते हैं कि यह मेरी शादी है या मच्छी मार्केट। शो के अपकमिंग एपिसोड का सिर्फ प्रोमो भर जारी किया गया है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि एपिसोड फन से भरपूर होने वाला है, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगेगा। कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इसमें कई कॉमेडियन और कई कलाकार बेहद मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।