मुंबई: कृति सेनन अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ की सफलता का जश्न मना रही हैं, लेकिन इसी बीच कृति सेनन गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंची और उस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई पर खुलकर बात की। कृति सेनन ने बताया कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई मीडिया की उपज है, क्योंकि मीडिया में नेपो किड्स के बारे में बातें की जाती है, लोग नेपो किड्स के बारे में सुनना चाहते हैं और फिर निर्माता उन्हें लेकर फिल्म बनाते हैं और यह पूरा सर्कल चलता रहता है।
कृति सेनन ने गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहा कि अगर आप टैलेंटेड है तो आपको बॉलीवुड में न सिर्फ काम मिलेगा, बल्कि आपकी पहचान भी बन जाएगी।बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई को उन्होंने मीडिया की उपज बताया और कहा कि मीडिया जब नेपो किड्स के बारे में बात करती है, तो लोग उनके बारे में जानते हैं और जब लोग उनके बारे में जानते हैं तो लोग उनके बारे में सवाल करते हैं और इसी के बाद निर्माता नेपो किड्स को लेकर फिल्में बनाते हैं और यह सर्कल इसी तरह चलता रहता है। लेकिन अगर आप काबिल हैं तो आप अपनी काबिलियत साबित करते हैं, वक्त लगता है लेकिन आपको मंजिल मिल जाती है।
ये भी पढ़ें- अकाय की नहीं है वायरल फोटो, विराट की बहन भावना कोहली ने बताया किसकी है तस्वीर
कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से अपनी पढ़ाई पूरी की। जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है। एक्ट्रेस बनने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की साल 2014 में तेलुगु फिल्म से उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती थी। जिसके बाद वह बरेली की बर्फी, लुकाछिपी, हाउसफुल 4 और आदि पुरुष जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।