पवन सिंह जैसे ही घटिया हैं खेसारी लाल यादव! लड़की संग फ्लर्ट वीडियो पर भड़के यूजर्स
Khesari Lal Yadav Flirting With Female Fan: भोजपुरी कलाकारों की छिछोरी हरकतों ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। साथी महिला कलाकार के साथ घटिया हरकत करने की वजह से पवन सिंह की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई थी। इसी बीच खेसारी लाल यादव ने महिला प्रशंसक के साथ छिछोरी हरकत कर दी, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स खेसारी लाल यादव को घटिया इंसान बता रहे हैं।
सोशल मीडिया ट्विटर पर अविनाश चौबे नाम के एक शख्स ने एक पोस्ट शेयर की है। इस वीडियो पोस्ट में खेसारी लाल स्टेज पर नजर आ रहे हैं, वहां वह महिला प्रशंसक पर भद्दी टिप्पणी करते हुए और महिला प्रशंसक को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स खेसारी लाल यादव की इस हरकत से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
What Khesari Lal Yadav did with this girl is more shameless or similar to what Pawan Singh did. These so called Bhojouri superstars are so cheap. #PawanSingh #khesarilalyadav pic.twitter.com/C1ugsrN5mJ
— Avinash Choubey (@avinashchoubey) August 31, 2025
ये भी पढ़ें- 2.0 से बैंग बैंग तक बड़े बजट के ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई हैं फ्लॉप
वीडियो में आप देख सकते हैं, खेसारी लाल यादव पूछते हैं, यह छोटी है की बड़ी? तो जवाब आता है यह छोटी बहन है। फिर एक्टर उसे ऊपर से नीचे तक देख कर बोलते हैं इसका कुछ भी छोटा नहीं है। हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है। इसके बाद लड़की एक्टर का माइक लेकर उन्हें थैंक यू कहती है, तो खेसारी लाल यादव कहते हैं, आओ फिर गले लगा लेते हैं। इतना ही नहीं खेसारी लाल आगे यह भी कहते हैं कि नसीब हो तो खेसारी लाल जैसा। जहां चाहता हूं वही पकड़ लेता हूं। सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव की हरकत को लोग शर्मनाक और घटिया हरकत बता रहे हैं। पूरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की हरकतों की वजह से शर्मसार होना पड़ा है।
पवन सिंह को लेकर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था उसमें वह अपनी साथी कलाकार अंजलि राघव के साथ घटिया हरकत करते हुए नजर आए थे, उन्होंने बिना एक्ट्रेस की इजाजत के उनकी कमर को छुआ था। दोनों स्टेज पर थे इसके लिए अंजलि राघव ने नाराजगी भी व्यक्त की और पवन सिंह इस विषय पर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन यह कहा जा सकता है कि मामला माफी से आगे निकल गया है। भोजपुरी कलाकारों की इन हरकतों की वजह से लोग सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि इन्हीं कलाकारों की हरकत की नकल उनके फैंस भी करते हैं। ऐसे में किसी भी तरह इन दोनों ही कलाकारों की हरकतों को सही नहीं ठहराया जा सकता।