सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी, केसरी वीर का टीजर देख जोश में फैंस
Kesari Veer: सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अहम भूमिका वाली ‘केसरी वीर’ फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म का टीजर जारी किया गया है। जिसे देखकर फैंस और दर्शक उत्साह से भर गए हैं। दरअसल यह फिल्म हिंदुत्व के मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म में धर्म की रक्षा करते हुए सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली नजर आ रहे हैं, जबकि विवेक ओबेरॉय ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है और वह हिंदुओं को खत्म करने की बात कर रहे हैं। जिसके बाद हिंदुओं का खून उबलने की कहानी और उसके परिणाम को पर्दे पर दिखाया गया है।
1 मिनट 47 सेकंड टीजर में खूनी खेल दिखाई के दे रहा है, जिसे देखकर दर्शकों की रूह कांप जाएगी। शस्त्र का ऐसा इस्तेमाल किया गया है, जो इससे पहले कम ही फिल्मों में देखने को मिला है। मंदिरों की रक्षा करने के लिए हिंदू तलवार उठा रहे हैं और हर हर महादेव का नारा लगा रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखने के बाद रोम रोम जोश से भर गया है। यह कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना करेंगे WPL 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस
‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो एक गुमनाम योद्धा हमीरजी गोहिल की कहानी पर आधारित है। यह सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। हमीरजी गोहिल के किरदार में सूरज पंचोली नजर आ रहे हैं और उनका नया रूप आपको प्रभावित कर सकता है। दरअसल यह फिल्म 14वीं शताब्दी में गुजरात में सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए हुए धर्म युद्ध की कहानी है, जिसे फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। टीजर में खून की नदियां बहती हुई देखने को मिली है, एक्शन और स्लो मोशन का खूब इस्तेमाल किया गया है, जबकि दमदार डायलॉग हैं, जो हिंदुओं की वीर गाथा को बयां कर रहा है।