Kesari Chapter 2 vs Ground Zero: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्में ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर अपना-सामना होने वाला है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ दो दिन पहले 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की फिल्म ने दो दिन में 17.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है। लेकिन फिल्म दहाई के आंकड़े में कारोबार करने से चूक गई है। संडे को इससे अच्छे कारोबार की उम्मीद है, लेकिन 5 दिन बाद फिल्म का हश्र क्या होगा इसके बारे में अभी से कयास लगाया जा रहा है, क्योंकि 5 दिन बाद एक और नई फिल्म रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है और यह फिल्म उनके नेतृत्व वाले एक महत्वपूर्ण मिशन को पर्दे पर पेश करती है। नरेंद्र नाथ ने ही आतंकवादी मास्टरमाइंड ‘गाजी बाबा’ को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अक्षय कुमार की पहले ही रिलीज हो चुकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो के साथ टकराने वाली है। दोनों ही फिल्मों का कॉन्सेप्ट भले ही अलग हो लेकिन दोनों का जोनर एक ही है, दोनों देशभक्ति फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें- Manoj Muntashir: 21 ब्राह्मणों की तस्वीर अनुराग कश्यप के घर भेजेंगे मनोज मुंतशिर
दोनों फिल्में भले ही एक दिन पर रिलीज ना हुई हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। ग्राउंड जीरो के रिलीज होने के बाद केसरी चैप्टर 2 की कारोबार पर इसका बुरा असर पड़ सकता है, पहले और दूसरे दिन केसरी चैप्टर 2 का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रहा है, लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पाई है। हालांकि रविवार को फिल्म से अच्छे कारोबार की उम्मीद है, लेकिन 5 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर 2 का हाल क्या होगा इसके बारे में चर्चा तेज हो गई है, ग्राउंड जीरो केसरी 2 का खेल बिगाड़ सकती है।