कैटरीना कैफ (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अक्सर पति विक्की कौशल और अपनी सास वीना कौशल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी सास के साथ क्वालिटी टाइम बिताते बुए देखा जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी सास के साथ शिरडी मंदिर भी गई थीं। उनकी खुद की कॉस्मेटिक्स लाइन है। हालांकि, एक्ट्रेस के खुबसूरत बालों का राज असल में उनकी सास का घर का बना हेयर ऑयल हैं।
कैटरीना कैफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यु में खुलासा किया कि उन्हें घर पर मेकअप करना पसंद नहीं है। एक्ट्रेस तब तक मेकअप नहीं करती हैं जब तक उन्हें कहीं बाहर न जाना हो। वहीं उनके बालों की देखभाल का ध्यान विक्की की मां रखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं स्किनकेयर को लेकर भी उतनी ही इमोशनल हूं, क्योंकि मेरी स्किन बहुत ही सेंसिटिव है। मुझे गुआ शा जैसी मजेदार दिनचर्या पसंद है।
ये भी पढ़ें- ‘KGF: चैप्टर 1’ के शानदार 6 साल, यश ने बताया कैसे बना फिल्म में मां का इमोशनल सीन
कैटरीना कैफ ने आगे बताया कि मुझे पता है कि मैं पार्टी में देर से पहुंचती हुं, लेकिन मैंने अभी-अभी इसका इस्तेमाल करना शुरू किया है और यह कमाल का है। मेरी सास भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकाडो और दो-तीन चीजों को मिलाकर हेयर ऑयल बनाती हैं। कैटरीना कैफ ने ये भी बनाया कि घरेलू नुस्खे बड़े काम के होते हैं। कैटरीना कैफ को उनके ससुराल वाले प्यार से किट्टो कहकर बुलाते हैं।
कैटरीना कैफ ने यह खुलासा किया है कि विक्की कौशल बाथरूम में काउंटर स्पेस के लिए उनसे नहीं लड़ता हैं। कैटरीना कैफ ने हंसते हुए कहा कि विक्की कौशल बहुत ही एडजस्टिंग और समजदार है। साथ ही एक्ट्रेंस ने कहा कि उन्हें एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर मिला हैं। कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया। अपकमिंग फिल्म कि बात करें तो कैटरीना कैफ जी ले जरा में दिखाइ देंगी।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम ने ओटीटी और थिएटर जैसे मीडियम्स पर अपने काम को बैलेंस करने पर की बात