मिस्टरबीस्ट के इवेंट में करीना के बेटे जेह ने मारा चॉकलेट्स पर झपट्टा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर्स में से एक मिस्टरबीस्ट और लोगन पॉल इस वक्त भारत के दौरे पर है। इनके इवेंट में कई फिल्म स्टार्स भी शामिल हुए थे। इस दौरान इवेंट में काफी भीड़ नजर आई। इस इवेंट में कई नामी यूट्यूबर्स भी शामिल हुए। इस इवेंट में सभी का ध्यान सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे ने खींचा। करीना के बेटे जेह का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेह चॉकलेट्स जमा करते नजर आ रहे हैंय़ इस पर फैंस भी करीना और सैफ की खूब चुटकियां ले रहे हैं।
मिस्टरबीस्ट के इवेंट में सैफ अली खान अपने दोनों बेटों के साथ नजर आए। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में सबसे पहले सैफ अली खान अपने बेटे जेह को कंधों पर बिठाए नजर आ रहे हैं। ऐसे उन्हें कई बार स्पॉट किया गया है। पपाराराजी की नजर इस इवेंट में सैफ के बेटों पर ही थी।
जेह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेह की नजरें सीधे चॉकलेट्स पर ही जाकर अटकी हुई थीं। इस दौरान जेह सारी चॉकलेट्स को साथ ले जाने की कोशिश करता है। वो कई चॉकलेट्स उठाता है, लेकिन वो सभी चॉकलेट्स केक से चिपकी हुई थीं, जिस वजह से वो उसे उठा नहीं पाता। तभी सैफ का बड़ा बेटा तैमूर जेह के पास आता है और ढेरों चॉकलेट्स जमा करने लगता है।
यह भी देखें-रजत दलाल के सपोर्ट में खड़े हुए एल्विश यादव, एलिस कौशिक के वुमन कार्ड पर लगाई लताड़
तैमूर और जेह ज्यादा से ज्यादा चॉकलेट्स उठाने की कोशिश करते नजर आए। तभी पापा सैफ की नजर उन पर पड़ी और वो उन्हें चॉकलेट टेबल से दूर करते नजर आए। इस वीडियो पर फैंस ने भी करीना और सैफ के बच्चों की खूब चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, ‘भाईयों को नहीं पता कि कुछ वर्षों के बाद वह पूरी चॉकलेट कंपनी खरीद सकेंगे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सबके बच्चे एक जैसी होती है…हमें लगा हम गरीबों के ऐसे होते हैं पर अमीरों के भी ऐसे ही हैं।’