करीना कपूर खान का ग्लोबल ब्रांड को जवाब
मुंबई: बॉलीवुड की फैशन क्वीन करीना कपूर खान इन दिनों अपने फैमिली वेकेशन पर लंदन में हैं, लेकिन फैशन और बयानबाजी को लेकर वह भारत में भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार उन्होंने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड को बिना नाम लिए ही तंज कस दिया और वो भी देसी अंदाज में। हाल ही में करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की जिसमें वह बीच साइड पर बैठी हैं और उनके पैरों में पहनी हुई चमचमाती सिल्वर कोल्हापुरी चप्पलें साफ दिखाई दे रही हैं।
करीना कपूर ने इस फोटो के साथ मजेदार इमोजी और दिल का सिम्बल जोड़कर लिखा कि डिजाइनर कौन? यह एक साधारण पोस्ट से कहीं ज्यादा था। यह भारतीय पारंपरिक कारीगरी के लिए सपोर्ट का मजबूत संदेश भी था। इस पोस्ट का बैकग्राउंड भी दिलचस्प है। दरअसल, हाल ही में एक मशहूर इटालियन फैशन हाउस ने अपने स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन में एक चप्पल लॉन्च की, जिसकी डिज़ाइन भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से हूबहू मिलती-जुलती थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई। लोगों ने इसे ‘कल्चरल अप्रोप्रिएशन’ यानी सांस्कृतिक चोरी बताया। विवाद बढ़ने पर फैशन ब्रांड को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने माना कि डिजाइन कोल्हापुरी चप्पल से प्रेरित है और अब वे भारत के कारीगरों और महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स से बातचीत कर सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे। यह मीटिंग आगामी 11 जुलाई को वर्चुअल मोड में होनी तय है।
ये भी पढ़ें- खेल, रिश्ते और आत्मा का मेल, संजय मिश्रा की फिल्म 5th September का ट्रेलर रिलीज
करीना का यह पोस्ट न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, बल्कि उनके स्टाइल स्टेटमेंट को भी एक नया सामाजिक संदेश मिला। उन्होंने यह दिखाया कि देसी स्टाइल न केवल सुंदर और फैशनेबल होता है, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ाव और लोकल कारीगरों के सम्मान का प्रतीक भी है। फिलहाल करीना अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उनकी ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो पूरी फैमिली के साथ सादगी और मस्ती के मूड में नजर आती हैं।