करीना कपूर खान (फोटो-सोशल मीडिया)
kareena kapoor khan Viral Video: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और जबरदस्त अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने सुपरहिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीना ट्रेडिशनल आउटफिट में झूमती नजर आ रही हैं। बता दें कि करीना का ये वायरल वीडियो AI द्वारा बनाया गया है, क्योंकि ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।
मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में करीना कपूर ने जैसे ही स्टेज पर कदम रखा, फैंस की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। उन्होंने 2011 की फिल्म ‘रा.वन’ के प्रसिद्ध गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस किया, जिसे देखकर दर्शकों में जोश भर गया। करीना ने न सिर्फ अपने पुराने स्टेप्स दोहराए, बल्कि अपनी वही एनर्जी और अदाएं भी दिखाई, जो फैंस को सालों पहले इस गाने में पसंद आई थीं।
so kareena just saved my day by dancing chammak challo 😭 pic.twitter.com/wlDpYWsfOF
— letícia (@itsmeletii) April 12, 2025
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो आया, यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें डांसिंग क्वीन कहा, तो किसी ने लिखा कि बेबो जैसी कोई नहीं। फैंस करीना की परफॉर्मेंस को न सिर्फ एंजॉय कर रहे हैं, बल्कि उनकी ग्रेस और चार्म की भी तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि ‘छम्मक छल्लो’ गाने को इंटरनेशनल सिंगर Akon और भारतीय गायिका हम्सिका अय्यर ने गाया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसका म्यूजिक विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। यह गाना आज भी पार्टी एंथम के तौर पर लोकप्रिय है, और करीना का ताज़ा डांस वीडियो इस गाने की विरासत को फिर से जीवित करता दिख रहा है। वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना आखिरी बार फिल्म ‘Crew’ में नजर आई थीं। अब खबरें हैं कि वह जल्द ही मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में दिखाई देंगी। करीना की एक्टिंग, स्टाइल और स्टेज प्रेजेंस देखकर ये साफ है कि वो आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई हैं।