सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो रही तुलना पर करणवीर ने तोड़ी चुप्पी (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी करणवीर ने अपने नाम कर ली है। करणवीर और विवियन के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन आखिरी में करणवीर ने बिग बॉस की ट्रॉफी और 50 लाख रूपय अपने नाम कर लिए। वहीं अब करणवीर की तुलना बिग बॉस 13 के विजेता देवांगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो रही है। इस मामले में अब करणवीर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
करणवीर खतरो के खिलाड़ी के बाद अब बिग बॉस 18 भी जीत गए है। इसके साथ ही करणवीर की शो के दौरान सफर और उनकी पर्सनालिटी के साथ अपनी बात पर कायम रहने का क्षमता के कारण उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की जा रही है। इस तुलना पर करणवीर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि “बहुत अच्छा लड़का था वो। मेरा दोस्त था। हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। मैं खुश हूं कि मुझे उससे कंपेयर किया जा रहा है। वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था।’
यहां देखे पोस्ट-
सिद्धार्थ के साथ एक खास पल को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे याद है जब मैं बॉम्बे आया था तो उसके पास एक बहुत महंगी बाइक थी। मैंने रिक्वेस्ट की थी कि मुझे फोटोशूट कराना है अपने पोर्टफोलियो के लिए तो मैं क्या तेरी बाइक के पास खड़ा हो कर क्लिक करवा लूं? वो नीचे आ कर अपनी चाबी दे गया और उसने बोला कि बैक रोड पर चलते हुए फोटो लेले। इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे तो आप समझ सकते हैं कि दिल कितना बड़ा था उसका। मुझे उसकी याद आती है। काश मैं इस पल को उनके साथ शेयर कर पाता।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
करण का बिग बॉस का सफर आसान नहीं था। यह रोलर-कोस्टर की सवारी जैसा था, जिसमें तकरार, मजाकिया पल और रोमांस का संगम देखने को मिला। शो में उनकी विवियन डीसेना और सारा खान के साथ तीखी बहसें हुईं, अविनाश मिश्रा पर हल्के-फुल्के चुटकुले भी चर्चा में रहे, वहीं एक्ट्रेस चुम दरंग के साथ उनका प्यार भी सुर्खियां बटोरता रहा।