करण जौहर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Johar New Look: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
इस तस्वीर में करण जौहर बेहद दुबले-पतले नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस चिंतित हो उठे हैं। कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर करण को क्या हो गया है? क्या वो बीमार हैं या फिर ये अचानक वजन घटने का कोई साइड इफेक्ट है?
दरअसल, करण जौहर हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और ग्लैमर लुक के लिए फेमस रहे हैं। लेकिन 2024 की शुरुआत से ही उनका एकदम बदलता हुआ लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। उनकी फिट बॉडी और स्लिम अवतार ने पहले तो फैंस को इंप्रेस किया, लेकिन अब वही फैंस उनकी हेल्थ को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के साथ करण की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। तस्वीर में करण इतने दुबले नजर आ रहे हैं कि फैंस को उनकी सेहत की फिक्र सताने लगी है। यही तस्वीर रेडिट पर भी वायरल हो गई है, जहां यूजर्स करण के कमजोर दिखने को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि करण शायद वजन घटाने वाली दवाएं ले रहे हैं, जिनमें ‘ओजेंपिक’ जैसी दवाओं का जिक्र हो रहा है। यह दवा वजन कम करने में मदद करती है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर भी चेतावनियां दी जाती रही हैं। यूजर्स ने राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन से तुलना करते हुए कहा कि अचानक वजन कम करने के बाद चेहरा मुरझा जाता है और यही करण के साथ भी नजर आ रहा है।
वहीं, करण जौहर की ओर से पहले एक इंटरव्यू में बताया गया था कि उन्होंने हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर वजन घटाया है। उन्होंने अपने वेट लॉस को एक पॉजिटिव जर्नी बताया था। लेकिन सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों और चिंताओं को देखकर यही लगता है कि करण के फैंस अब उनकी फिटनेस नहीं, बल्कि उनकी सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी का सुपर डांसर की वापसी पर बयान, बोलीं- मां की भूमिका सबसे ऊपर…
फिलहाल करण जौहर की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो पूरी तरह स्वस्थ हों और उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी सुरक्षित और हेल्दी हो।