रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को मिला 2 नेशनल अवॉर्ड, करण जौहर की हैट्रिक
Karan Johar On React National Film Award: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दो कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट के तहत अवॉर्ड के लिए चुना गया है। तो वहीं ढिंढोरा बाजे रे सॉन्ग को बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए लिए चुना गया।
ये लगातार तीसरा साल है जब करण जौहर की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। इससे पहले करण जौहर की शेरशाह और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। करण जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म को मिले नेशनल अवॉर्ड पर खुशी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 या सन ऑफ सरदार 2, पहले दिन BO कलेक्शन में किसने मारी बाजी
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया है, साथ ही उन्होंने लिखा है, मैं अपने दिल के बेहद करीब फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं जुरी का आभारी हूं और फिल्म को मिल रहे अपार प्यार के लिए दर्शकों का आभारी हूं। करण जौहर ने ढिंढोरा बाजे रे की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी बधाई दी है। उन्होंने बताया यही अवॉर्ड उनकी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है को भी मिला था।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में शबाना आजमी और धर्मेंद्र की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में जया बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया था और यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आई थी। यह एक फैमिली ड्रामा थी जिसमें लव स्टोरी के एंगल को बखूबी पेश किया गया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि करण जौहर की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला हो, वह इससे पहले भी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, लेकिन यह मौका उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि यह लगातार तीसरा साल है, उन्हें नेशनल अवॉर्ड जब उन्हें अवॉर्ड मिला।