'सुनील ग्रोवर' ने महाकुंभ में लगाई डुबकी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 मेले के लिए देश और दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। वहीं आम जनता से लेकर राजनीतिक जगत से कई बड़े-बड़े नेताओं के अलावा क्रिकेट और बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां भी हिस्सा ले रही हैं। इसी बीच कपिल शर्मा फेम कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी महाकुंभ पहुंचे हैं और उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
दरअसल, हाल ही में सुनील ग्रोवर ने गंगा स्ननान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुनील अपनी कॉमेडी वाली दुनिया और झलकियों से दूर पूरी तरह से श्रद्धा भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हे हैं। प्रयागराज में संगम में पवित्र डुबकी लगाने की झलक शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने अपने पोस्ट पर एक शानदार कैप्शन भी शेयर किया है। वहीं सुनील ग्रोवर का यह वीडियो लोग उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनके पोस्ट पर यूजर लगातार कॉमेंट भी कर रहे हैं और हर हर गंगे लिखकर उनके इमोशन्स को सपोर्ट कर रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर सुनील ने कही ये बात
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘दिव्य, दैवी, ईश्वरीय, महाकुंभ 2025 में यहां आकर पवित्र महसूस कर रहा हूं। यहां डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार था। इसी जल में कितने ही साधु, संत, ऋषि, मुनि, महात्मा हजारों वर्षों से आते रहे हैं। मैं संपूर्ण महसूस कर रहा हूं और हर किसी का आभार जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में काफी मदद की है…जय हो!’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये सितारे संगम में लगा चुके हैं डुबकी
आपको बता दें, इस महाकुंभ में शामिल होकर संगम में आस्था की डुबकी सभी ने लगाई है। वहीं कॉमेडियन से पहले अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा जैसे कई सेलेब्स यहां पहुंचे थे। हालांकि, इससे पहले जो रेमो डिसूजा ने वीडियो पोस्ट किया, उसमें वह चेहरा छिपाकर प्रयागराज में घूमते नजर आए थे और फिर उन्होंने में गंगा स्नान और सूर्य को अंजलि देते हुए वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आई थीं। इसके अलावा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महाकुंभ में पहुची थीं और उन्होंने भी इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और उसे लोगों भी पसंद किया था।