कपिल शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Dubai Cafe: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा बीते कुछ समय से अपने कनाडा स्थित रेस्टोरेंट को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए थे। कनाडा के सरे में खुले उनके कैफे पर हाल के महीनों में कई बार गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसने सभी को चौंका दिया था। हालांकि, इन मुश्किल हालात के बावजूद कपिल शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और अब उन्होंने अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाते हुए दुबई में ‘कैप्स कैफे’ का नया आउटलेट लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, कपिल शर्मा ने पिछले साल कनाडा के सरे शहर में ‘कैप्स कैफे’ की शुरुआत की थी। लेकिन जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच इस कैफे पर तीन बार फायरिंग की घटनाएं हुईं, जिसके चलते कपिल को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने अपने इस वेंचर को बंद करने के बजाय और विस्तार देने का फैसला किया। बुधवार को कपिल शर्मा ने आधिकारिक तौर पर दुबई में अपने नए कैफे का उद्घाटन किया।
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दो कप कॉफी पकड़े हुए झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कैफे के शानदार और सुकूनभरे माहौल की झलक भी देखने को मिली. पोस्ट के कैप्शन में कपिल ने लिखा
“दुबई के लिए हमारे दिल से… कैप्स कैफे कल अपने दरवाजे खोल रहा है. गर्म रोशनी, आरामदायक कोना और मुस्कुराहट आपका स्वागत करने के लिए तैयार है।”
फेमस फूड और ट्रैवल प्लेटफॉर्म Curly Tales ने भी कपिल शर्मा के दुबई आउटलेट की एक झलक साझा की है। वीडियो में कैफे की सफेद और गुलाबी थीम, खूबसूरत झूमर और स्टाइलिश इंटीरियर को दिखाया गया है। बताया गया है कि यहां कैफे के क्लासिक आइटम्स के साथ-साथ हेल्दी फूड ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि कपिल शर्मा ने मेन्यू में अपनी पसंद का ड्रिंक गुड़ और नींबू का रस भी शामिल किया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- Ikkis BO Collection Day 1: साल की पहली हिट बनेगी इक्कीस! जानें ओपनिंग डे कलेक्शन
कपिल शर्मा के इस नए बिजनेस स्टेप पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने खुशी जाहिर की है। भारती सिंह और कीकू शारदा ने कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को नए कैफे की शुरुआत के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया पर कपिल को जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस इलाके में कैफे खुला है, वहां पार्किंग की समस्या बताई जा रही है। बावजूद इसके, कपिल शर्मा का दुबई में यह नया आउटलेट उनके बिजनेस विस्तार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।