सिर्फ 4 दिन, 200 करोड़ के पार होगी 'कांतारा चैप्टर 1', बजट से डबल कमाई कर बनेगी 'सुपरहिट'
ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर एक अभूतपूर्व सफलता की कहानी लिख रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के मात्र तीन दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, भारत में 162.85 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है। यह आंकड़ा फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता और दर्शकों के बीच इसके प्रति दीवानगी को दर्शाता है। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ रुपये था और इसे बॉक्स ऑफिस पर ‘हिट’ का दर्जा पाने के लिए लगभग 250 करोड़ का कारोबार करना था, जो अब बहुत जल्द हासिल होने की उम्मीद है। जानें, कैसे यह फिल्म सिर्फ 4 दिनों में सुपरहिट की श्रेणी में शामिल होने जा रही है।
जिस रफ्तार से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह महज चार दिनों के भीतर ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और जल्द ही ‘सुपरहिट’ की श्रेणी में शामिल हो जाएगी। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने अपनी पौराणिक कथा, शानदार विज़ुअल्स और ऋषभ शेट्टी के दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। फिल्म ने न केवल अपने बजट को पार किया है, बल्कि चार दिनों में ही हिट होने की तरफ कदम बढ़ाकर सिनेमा इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।
‘कांतारा चैप्टर 1‘ को कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया है, जिसका फायदा इसे पूरी तरह मिल रहा है। पैन-इंडिया स्तर पर मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के कारण ही फिल्म की कमाई इतनी तेज़ी से बढ़ी है। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। इसने दर्शाया है कि अगर कंटेंट दमदार हो तो भाषा की सीमाएं कोई मायने नहीं रखतीं।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस झंडे गाड़ रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, जानें कितना हुआ कारोबार
फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया गया है। तीन दिनों में 162.85 करोड़ का नेट कलेक्शन कर फिल्म ने पहले ही अपनी लागत वसूल ली है। बॉक्स ऑफिस के नियम के अनुसार, फिल्म जल्द ही अपने 250 करोड़ के हिट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है। यह आंकड़ा फिल्म को न केवल ‘हिट’ बल्कि एक बड़ी ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में डाल सकता है, जो इसके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण होगा।
ऋषभ शेट्टीकी फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण दर्शकों का मजबूत ‘वर्ड ऑफ माउथ’ (Word of Mouth) है। पहले दिन के शो देखने वाले दर्शकों ने फिल्म के कंटेंट और भव्यता की जमकर तारीफ की है, जिससे वीकेंड में नए दर्शक सिनेमाघरों की ओर खींचे चले आए। दमदार कहानी और बेहतरीन वीएफएक्स के कारण दर्शक इस फिल्म को एक ‘मस्ट वॉच’ एक्सपीरियंस बता रहे हैं। इस सकारात्मक प्रचार के चलते फिल्म के चौथे दिन (रविवार) के कलेक्शन में एक बड़ा उछाल आने की पूरी संभावना है।