काजोल बेटी नीसा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kajol Sindoor Khela Rasam With Daughter Nysa: उत्तरी मुंबई के सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में इस बार पारंपरिक विरासत का जादू देखने को मिला। जहां बॉलीवुड सितारों की भी झलक देखने को मिली। वहीं अभिनेत्री काजोल और उनकी बेटी नीसा देवगन भी दशमी के दिन आयोजित ‘सिंदूर खेला’ की रस्म निभाते हुए नजर आए। मां-बेटी की जोड़ी इस अवसर पर बेहद खूबसूरत और पारंपरिक लुक में नजर आई।
दरअसल, इस अवसर पर काजोल ने लाल और सफेद रंग की चेक वाली साड़ी पहन रखी थी, जबकि नीसा ने केसरिया रंग का सूट चुना था। दोनों ने मीडिया के लिए फोटो खिंचवाए, जिसमें काजोल ने बेटी के माथे पर प्यार से सिंदूर लगाया। इस दौरान काजोल नीसा और उनकी सहेलियों को मां दुर्गा की मूर्ति पर सिंदूर लगाने की विधि समझाती दिखाई दीं।
आपतो बता दें, सिंदूर खेला दशमी के दिन मनाया जाता है। यह रस्म नारी शक्ति और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है। इस परंपरा के तहत महिलाएं और युवतियां एक-दूसरे के माथे पर सिंदूर लगाती हैं और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करती हैं। इस वर्ष काजोल और नीसा ने इस पारंपरिक रस्म को पूरी भक्ति और उत्साह के साथ निभाया। इसके अलावा, काजोल अपने बेटे युग के साथ भी पंडाल पहुंचीं। युग ने मां को गले लगाया और कान में कुछ कहा। इसके बाद काजोल ने प्यार से उनका सिर थपथपाया और उनकी बातें ध्यान से सुनीं।
पंडाल में काजोल और जया बच्चन को बातचीत करते और फोटो पोज देते हुए भी देखा गया। इसके अलावा काजोल ने अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी क्लिक की। इस पूरे समारोह के दौरान काजोल ने अन्य बॉलीवुड कलाकारों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया।
सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन हर साल मुखर्जी परिवार करता है। यह परंपरा काजोल की दादी ने लगभग सात दशक पहले शुरू की थी और अब भी यह विरासत पूरे परिवार द्वारा गर्व के साथ निभाई जा रही है। हालांकि, काजोल और नीसा देवगन ने अपने पारंपरिक रस्मों से फैंस का दिल जीत लिया है और इस दौरान उनकी खूबसूरत परिवारिक और सांस्कृतिक का अनुभव भी देखा गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)