शैतान की दुनिया से लौट रहीं काजोल
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने और डराने के लिए तैयार हैं। इस बार वे किसी रोमांटिक या ड्रामा रोल में नहीं, बल्कि शैतान की दुनिया से जुड़ी हॉरर-सुपरनेचुरल फिल्म मां में नजर आने वाली हैं। हाल ही में काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म का टीजर साझा किया, जिसमें लिखा है कि शैतान की दुनिया से। साथ ही कैप्शन में लिखा कि जुड़े रहिए, कल से डर की शुरुआत होगी।
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। मां फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो इससे पहले हॉरर फिल्म छोरी 2 के लिए सराहे जा चुके हैं। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। काजोल ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और उन्होंने इसे अब तक का सबसे सशक्त किरदार बताया है। कुछ दिन पहले ही काजोल को कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में देखा गया था, जहां उन्होंने मां काली से आशीर्वाद लिया।
मंदिर से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें आत्मिक ऊर्जा की आवश्यकता थी। फिल्म मां में काजोल के साथ-साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म न केवल हिंदी में, बल्कि तमिल, तेलुगू और बांग्ला में भी रिलीज की जाएगी, जिससे साफ है कि मेकर्स इसे पैन-इंडिया लेवल पर पहुंचाना चाहते हैं।
मां फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। काजोल के फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास होने वाली है क्योंकि इसमें उनका नया, अनदेखा और बेहद डरावना अवतार देखने को मिलेगा। अब देखना यह है कि काजोल की मां हॉरर फिल्मों की दुनिया में क्या नया धमाका करती है। फिलहाल तो टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।