मालविका राज ने शेयर की प्रेग्नेंसी की खबर
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म कभी खुशी कभी गम में छोटी पूजा का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मालविका राज अब जिंदगी के एक नए चैप्टर की ओर कदम बढ़ा रही हैं। शादी के दो साल बाद अब मालविका मां बनने वाली हैं। उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और दोस्तों के साथ साझा की है, जो इस समय इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
मालविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति प्रणव बग्गा के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में वे प्रेग्नेंसी टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखा रही हैं, जबकि दूसरी में कपल एक साथ वॉक करता नजर आ रहा है। दोनों ने व्हाइट शर्ट और कस्टमाइज्ड ‘Mom’ और ‘Dad’ वाली कैप पहन रखी है। कपल की इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं, बॉलीवुड सितारे भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
मालविका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि यू + मी = 3। हमारा छोटा सीक्रेट बेबी ऑन द वे। इस प्यारी सी अनाउंसमेंट पर कृति खरबंदा, कृष्णा श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाइयां दी हैं। बात करें मालविका के करियर की, तो उन्होंने साल 2001 में सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में करीना कपूर की बचपन की भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर घोषणा, न्यूयॉर्क, बॉस्टन और फ्लोरिडा में करेंगी लाइव शो
मालविका ने मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपने कदम जमाए। मालविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हैं। मालविका ने 2023 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी की थी। अब दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं और इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फैंस अब मालविका के इस खूबसूरत सफर की अगली झलकियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।