जिमी शेरगिल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल का जन्म गोरखपुर में 3 दिसंबर 1970 को हुआ था। जिमी शेरगिल आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिमी शेरगिल बॉलीवुड के चर्चित एक्टर्स में शुमार हैं। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। माचिस, मोहब्बतें, मेरे यार की शादी है, दिल विल प्यार व्यार, हम तुम, यादें, मुन्नाभाई एमबीबीएस, तनु वेड्स मनु जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से जिमी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
जिमी शेरगिल अपने एक्टिंग के साथ अपने लुक्स और स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्टल के दिनों में एक बार जिमी शेरगिल ने अपने बाल कटवा लिए थे। इसके बाद जिमी शेरगिल का परिवार खूब नाराज हुआ था। जिमी शेरगिल के पिता तो इतने नाराज हुए कि सालभर तक बेटे से बात नहीं की।
दरअसल, जिमी शेरगिल को हॉस्टल में पगड़ी को बार-बार धोने और पहनने में काफी परेशानी हुआ करती थी। जिमी शेरगिल सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए जिमी शेरगिल के पिता को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई थी। वहीं कहा जाता है कि जिमी के पिता उनकी एक्टिंग के भी खिलाफ थे। हालांकि, समय के साथ जिमी के पिता की नाराजगी खत्म हो गई। जिमी अब न केवल बड़े एक्टर हैं बल्कि शानदार प्रोड्यूसर भी हैं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देखी गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
जिमी 20 साल की उम्र में अपने कजिन के घर दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। कजिन ने ही उनके लुक्स और उनके तौर-तरीके को देखकर उन्हें बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की सलाह दी। जिमी को भी यह बात अच्छी लगी और वह मायानगरी चले आए। मुंबई पहुंचकर उन्हें माचिस में काम करने का मोका मिला। इसके बाद जिमी कई शानदार फिल्मों में नजर आए।
जिमी शेरगिल ने साल 2001 में अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका पुरी के साथ शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वीर है। शादी से पहले जिमी और प्रियंका ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। एक इंटरव्यू के दौरान जिमी ने खुलासा किया था कि वो अपनी शादी पर विदाई रोने लगे थे। बता दें कि जिमी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ शानदार प्रोड्यूसर भी हैं।