
जेनिफर विंगेट, करण वाही और डायरेक्टर अनिरुद्ध राजदेरकर की फोटो (Photo - Instagram)
मुंबई : एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) लंबे ब्रेक के बाद जल्द ही स्क्रीन पर कमबैक करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने अपकमिंग शो में अपने पुराने को-स्टार करण वाही (Karan Wahi) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। जेनिफर इन दिनों स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। उनके इस शो का निर्देशन डायरेक्टर अनिरुद्ध राजदेरकर (Anirudh Rajderkar) करेंगे। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो करण वाही और शो के डायरेक्टर अनिरुद्ध राजदेरकर के साथ नजर आ रही हैं। जेनिफर के इस लेटेस्ट पोस्ट की एक तस्वीर में तीनों को स्क्रिप्ट पर काम करते हुए देखा जा सकता है। जेनिफर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “चीजों के चक्र में वापस और कैसे; वास्तव में एक लंबे अंतराल के बाद!! राजदेरकर के साथ वापसी और मेरे वाहिंदर के साथ काम करना + उसी दिन 17 एम में रिंग करना!! (???!) जश्न मनाने का यह कैसा तरीका है! निश्चित रूप से जश्न मनाने का दिन!”
जेनिफर विंगेट के पास इस वक्त जश्न मानने के लिए दो मौके हैं। पहली तो स्क्रीन पर उनकी वापसी और दूसरी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 मिलियन फैन फॉलोअर्स का होगा।
बता दें कि जेनिफर विंगेट टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ में करण वाही के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद भी आई थी। वहीं अब एक्ट्रेस अपने नए शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। जेनिफर आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘बेहद सीजन 2’ में शिविन नारंग के साथ नजर आई थी। जिसके बाद वो क्राइम ड्रामा वेब शो ‘कोड एम 2’ में भी दिखाई दी थीं।






