तुषार कपूर ने दी जानकारी, बोले- पापा बिल्कुल ठीक हैं
Tusshar Kapoor Provides Health Update on Jeetendra: दिग्गज अभिनेता जितेंद्र हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गिर पड़े थे, जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। यह घटना सुजैन खान और जायद खान की मां जरीन खान की प्रेयर मीट के दौरान हुई, जिसमें जितेंद्र श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अब उनके बेटे तुषार कपूर ने पिता की तबीयत को लेकर जानकारी दी है और बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है।
सोमवार शाम जरीन खान की प्रेयर मीट में 83 वर्षीय जितेंद्र सादगी भरे अंदाज में पहुंचे थे। जैसे ही वह सभा स्थल की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, अचानक उनका पैर अटक गया और वे फिसलकर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया। हालांकि इस दौरान अभिनेता के चेहरे पर कोई डर या घबराहट नहीं दिखी, लेकिन इस दृश्य ने उनके प्रशंसकों को परेशान कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने कमेंट कर जितेंद्र की सेहत को लेकर चिंता जताई और जल्द ठीक होने की कामना की। वायरल वीडियो के बाद जितेंद्र की चोट लगने की खबरें फैलने लगीं। अफवाहों को रोकने के लिए उनके बेटे तुषार कपूर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि पापा बिल्कुल ठीक हैं। वो ज्यादा जोर से नहीं गिरे थे, इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई। बस एक पल के लिए संतुलन बिगड़ गया था।
OMG 😲 Hope he is Well ❤️🩹 pic.twitter.com/8MMVQldmVT — POSITIVE FAN (@imashishsrrk) November 10, 2025
तुषार कपूर के इस बयान के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं दीं। जरीन खान की याद में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में ऋतिक रोशन, सबा आज़ाद, रानी मुखर्जी, अली गोनी, जैस्मिन भसीन और अन्य सितारे मौजूद थे। सभी ने संजय खान और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। बता दें कि जरीन खान का 7 नवंबर को मुंबई स्थित उनके घर पर लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी।