जया बच्चन से बदला लेने की तैयारी में पैपराजी! नाती अगस्त्य की फिल्म 'इक्कीस' को करेंगे बॉयकॉट
Jaya Bachchan Paparazzi Controversy: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और अक्सर अपने बेबाक बयानों से विवादों में रहने वाली जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में पैपराजी के कपड़ों और उनकी ट्रेनिंग पर कमेंट किया था, जिसके बाद से पैपराजी समुदाय में भारी नाराजगी है। नाराज पैपराजी ने अब जया बच्चन को और उनके परिवार को बॉयकॉट करने की योजना बनाई है, जिसमें उनके नाती अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का प्रमोशन भी शामिल होगा।
पैपराजी का कहना है कि जया बच्चन के किए की सजा उनके नाती अगस्त्य नंदा को भुगतनी पड़ सकती है। पैपराजी ने सवाल उठाया है कि क्या वह उनकी मदद के बिना ‘इक्कीस’ को प्रमोट कर सकती हैं?
जया बच्चन ने पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत में पैपराजी कल्चर और अपने साथ उनके खराब व्यवहार पर बात की थी। उन्होंने उन लोगों पर सवाल उठाया जो बिना ट्रेनिंग के अजीब जगहों पर उन्हें शूट करते हैं। उन्होंने फोटोजर्नलिस्ट के कपड़ों और बैकग्राउंड पर कमेंट करते हुए कहा:
“मगर ये जो बाहर ड्रेनपाइप टाइट, गंदे-गंदे पैंट पहन के, हाथ में मोबाइल लेकर… उन्हें लगता है कि क्योंकि उनके पास मोबाइल है, तो वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। और जिस तरह के कमेंट्स वे पास करते हैं, ये किस तरह के लोग हैं? ये कहां से आते हैं।”
ये भी पढ़ें- Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह को ‘खूंखार’ अंदाज देख फैंस हुए बेकाबू, थिएटर में मचा बवाल
जया बच्चन के इस बयान के बाद पैपराजी बेहद नाराज हो गए हैं। पॉपुलर पैपराजी वरिंदर चावला ने ‘X’ पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक घटना को भी उन्होंने स्टार के सम्मान में शेयर नहीं किया था। वरिंदर ने आगे कहा कि उन्होंने अपने साथियों से कहा है कि वे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट रखें और जया बच्चन और उनके परिवार को बॉयकॉट करें।
एक अन्य पॉपुलर पैप, पल्लव पालीवाल, ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए कमेंट्स में कहा, “ये दुख की बात है, जो उन्होंने कहा। उनके पोते अगस्त्य की फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है, अगर पैप्स प्रमोशन कवर करने नहीं आए तो क्या होगा?”
पैपराजी ने जया बच्चन को याद दिलाया है कि वे इस पीढ़ी के मीडिया हैं, जो दिन-रात काम करते हैं। पल्लव पालीवाल ने जोर देकर पूछा कि क्या जया बच्चन, पैप्स की मदद के बिना अगस्त्य की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ को प्रमोट कर सकती हैं? इस बॉयकॉट की धमकी से साफ है कि यदि पैपराजी ने अगस्त्य की फिल्म का प्रमोशन कवर नहीं किया, तो फिल्म की मीडिया कवरेज पर बड़ा असर पड़ सकता है।