दिलजीत दोसांझ, जावेद अख्तर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय जनता का गुस्सा इस बात पर फूटा कि ऐसे समय में पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म का हिस्सा क्यों बनाया गया।
सोशल मीडिया पर ‘सरदार जी 3’ और इसके मेकर्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म की कास्टिंग को लेकर आलोचना की है। लेकिन इस बीच कुछ नाम ऐसे भी हैं जो दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं। मशहूर गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने दिलजीत का बचाव करते हुए एक अहम बयान दिया है।
दिलजीत के सपोर्ट में जावेद अख्तर ने कही ये बात
जावेद अख्तर ने कहा, “अब दिलजीत क्या करे बेचारा? फिल्म की शूटिंग तो पहलगाम हमले से पहले ही पूरी हो चुकी थी। उसे कैसे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है। इसमें किसी पाकिस्तानी का पैसा तो नहीं लगा है, नुकसान तो भारत का ही होगा अगर फिल्म बैन होती है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर उसे पहले से पता होता कि हालात ऐसे होंगे तो शायद वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट ही नहीं करता। मुझे लगता है सेंसर बोर्ड और सरकार को इस मामले में थोड़ी नरमी दिखानी चाहिए। उन्हें यह कहना चाहिए कि अब जबकि फिल्म बन चुकी है, उसे रिलीज किया जाए, लेकिन भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।”
ये भी पढ़ें- बेटी शेफाली जरीवाला के निधन से मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, सामने आया वीडियो
भारत में फिल्म रिलीज पर लगी रोक
आपको बता दें कि भारत में इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है, लेकिन ओवरसीज में फिल्म को रिलीज किया गया है। यहां तक कि पाकिस्तान में भी ‘सरदार जी 3’ सिनेमाघरों में चल रही है, जबकि भारत में इसे लेकर बवाल जारी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया था। ऐसे माहौल में जब दिलजीत दोसांझ ने हानिया आमिर के साथ ट्रेलर रिलीज किया, तो यह फैसला कई लोगों को पंसद नहीं आया।