जगपति बाबू (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: दिग्गज एक्टर जगपति बाबू आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। जगपति बाबू का जन्म 12 फरवरी, 1962 में हुआ था। एक्टर का असली नाम जगपति राव है। वह एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं। चरित्र एक्टर से लेकर खतरनाक विलेन तक, अपने अभिनय से उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। ऐसे में जगपति बाबू के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ अनसुनी बाते आपको बताते हैं।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में जगपति बाबू ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म में सलमान खान जगपति के साथ फाइटिंग सीन करने में झिझकते थे, क्योंकि वो उनसे उम्र में बड़े थे। जगपति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें नेगिटिव किरदार निभाने से कोई भी आपत्ति नहीं थी। हालांकि, भाई चाहते थे कि मैं अपने बालों को डाई करा लूं और जवान दिखूं। इस बात के पीछे सलमान का लॉजिक था इससे मेरी उम्र थोड़ी कम दिखेगी।
सलमान ने कहा था कि मैं अपने से बड़े व्यक्ति से नहीं लड़ सकता हूं। स्क्रिप्ट और कैरेक्टर की डिमांड के चलते हमें ऐसा करना था। जगपति ने इसके बाद पूजा हेगड़े के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पूजा मुझे रॉकस्टार कहती हैं। हो सकता है कि फिल्म के लिए उन्होंने मेरा नाम सजेस्ट किया हो। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसकी सिफारिश की है या नहीं। मैंने उनसे इस बारे में कभी नहीं पूछा, न ही उन्होंने मुझे कभी बताया।
ये भी पढ़ें- रामलीला में सीता का रोल करने वाला एक्टर कैसे बना बॉलीवुड का खतरनाक विलेन
जगपति ने साउथ और बॉलीवुड पर भी बात की। उन्होंने बताया कि साउथ और बॉलीवुड में मुझे अंतर नहीं समज आता है। मुझे वास्तव में दोनों इंडस्ट्रीज में ज्यादा अंतर नहीं मिला। दोनों जगह काम करना आसान था। पैसों और बजट का यहां पर कोई दबाव नहीं था। हालांकि, मैं हर बॉलीवुड फिल्म के लिए ऐसा नहीं कह सकता है, मगर इस फिल्म में मुझे अंतर महसूस नहीं हुआ।
जगपति ने पहली बार फिल्म ‘लेजेंड’ में खलनायक का किरदार निभाया था। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण भी थे। कहा जाता है कि इस फिल्म ने उनके करियर को एक नया मोड़ दिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जगपति बाबू ने स्थानीय डॉन जितेंद्र का किरदार निभाया, जो स्थानीय जमींदार के परिवार से बदला लेना चाहता है। जितेंद्र के रूप में उन्होंने भयानक और प्रभावशाली अभिनय से लोगों के मन में सिहरन पैदा कर दी थी।