इशिता दत्ता की चुप्पी पर भड़के लोग
Ishita Dutta Silence: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या ग्लैमरस लुक नहीं, बल्कि उनका दर्द और बेबसी है। सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में तनुश्री रोती-बिलखती नजर आईं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनके ही घर में पिछले चार-पांच साल से प्रताड़ित किया जा रहा है।
वीडियो में तनुश्री ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे परेशान किया जा रहा है, कोई मेरी मदद करे, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उनका ये भावुक अपील सुनकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं। मी टू मूवमेंट की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। अब एक बार फिर, उनका ताजा वीडियो उनके जीवन में चल रही परेशानियों को उजागर करता है।
हालांकि इस बार विवाद की आग उनके परिवार तक पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब तनुश्री इतनी परेशानी में हैं, तो उनकी बहन इशिता दत्ता और जीजा वत्सल सेठ कहां हैं? क्यों दोनों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया, और क्यों इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया? अब इशिता दत्ता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
कई लोगों का मानना है कि इशिता ने अपनी बहन को अकेले हालात से जूझने के लिए छोड़ दिया है, जबकि वह चाहतीं तो तनुश्री को अपने साथ रख सकती थीं। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि बहनों के बीच रिश्ते अभी भी मजबूत हैं। इसका प्रमाण तब मिला था जब तनुश्री दत्ता को इशिता के बेबी शॉवर में बेहद भावुक अंदाज में शामिल होते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें- सैयारा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पछाड़ा, अब अजय देवगन की रेड 2 पर नजरें
फिलहाल, इस पूरे मामले में इशिता या वत्सल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन तनुश्री का वीडियो बॉलीवुड में एक बार फिर रिश्तों और निजी संघर्षों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स चाहते हैं कि इशिता और वत्सल दोनों मिलकर तनुश्री की मदत करे। उसके बारे में सोचे और उसके बुरे वक्त में उसके साथ कड़े रहे।