विराट कोहली का मंदिर बनाएंगे नकुल मेहता, आईपीएल 2025 फाइनल में RCB के जीत की मांगी दुआ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। RCB 18 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। ऐसे में उनके पास मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। टीवी एक्टर नकुल मेहता भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फैंस की तरह मन्नत मांगते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा है कि अगर आरसीबी आईपीएल 2025 का फाइनल मैच जीत जाती है, तो वह विराट कोहली के लिए मंदिर बनाएंगे। वह कन्नड़ भी सीख लेंगे और दिनभर साउथ इंडियन खाना खाएंगे।
नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी के लिए जीत की दुआ मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 18 सालों लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। वह दिन आ गया है कि जब आरसीबी की टीम कप उठाएगी।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद में गुंडाराज, राजकुमार राव के मालिक का टीजर देख बोले दर्शक, अब मचेगा बवाल
नकुल में आगे यह कहा, दोस्तों यह मैच जीत जाओ, मैं कन्नड़ सीखना शुरू कर दूंगा, इस वीडियो को फिर से पोस्ट करूंगा, वादा करता हूं, भाई मैं साउथ इंडियन नाश्ता भी खाना शुरू कर दूंगा, मैं जहां भी अच्छा वाई-फाई होगा वहां जाऊंगा। तुम ऐसा क्यों नहीं करते और मैं जो भी करना होगा करूंगा। मैं विराट कोहली के लिए मंदिर बनाऊंगा, नाश्ते में, दिन के खाने में और डिनर में भी मैं सिर्फ रसम ही खाऊंगा। मैं विजय माल्या के सारे कर्ज चुका दूंगा। थोड़ा ज्यादा हो गया…, लेकिन भावनाओं को समझो बस यह मैच जीत जाओ।
नकुल मेहता ने भले ही मजाकिया अंदाज में यह वीडियो बनाया हो, लेकिन आरसीबी के लिए उनकी चाहत कितनी ज्यादा है यह इस वीडियो से साबित हो जाता है। वह आरसीबी को मैच जीतते हुए देखना चाह रहे हैं। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या पंजाब किंग्स में से जीत किसकी होती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन आरसीबी के फैन और पंजाब किंग्स के फैन दोनों ही अपनी अपनी तरह से अपनी अपनी टीम के जीतने की दुआ मांगते हुए नजर आ रहे हैं।