जिसे पीएम मोदी ने अवार्ड से नवाजा उसने की नीच हरकत, समय रैना के शो पर हुई 'गंदी बात' से सोशल मीडिया पर बवाल
मुंबई: समय रैना का शो “India’s Got Latent” इन दिनों विवादों के घेरे में है। उनके लेटेस्ट एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया औ-र अपूर्वा मखीजा कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वो कंटस्टेंट से कुछ ऐसा भी पूछ लेते हैं, जिसे हम अपने इस आर्टिकल में नहीं लिख सकते। क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीनों को खूब लताड़ लगाई। इतना ही नहीं, कुछ ने तो मिनिस्टरी ऑफ कल्चर से इन तीनों के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग की।
इंडियाज गॉट लैटेंट में पहुंचे मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कार्यक्रम अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं और कार्रवाई की बात कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पाएम मोदी ने रणवीर एलाहाबादिया को क्रिएटर्स अवार्ड में सम्मानित किया था। उस दौरान उनकी वीडियो काफी वायरल हुई थी।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मुंबई ही नहीं दिल्ली में भी इस मामले में समय, रणवीर और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। नवीन जिंदल नाम के वकील ने साइबर पुलिस तथा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में लिखा गया है कि ऐसे लोग हमारी संस्कृति और सामाजाकि ताने बाने को तार तार कर रहे हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई होना आवश्यक है। इसके अलावा शिकायत में यह भी मांग की गई है कि समय रैना के इस शो को बैन किया जाए।