
श्रेयर अय्यर से रचीं का कैचा छूटते ही खिसियाई अनुष्का शर्मा
Anushka Sharma in IND vs NZ Match: पति विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करने दुबई के स्टेडियम पहुंची अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के दौरान जब श्रेयस अय्यर से रचिन रविंद्र का क्या छूटा, तब पूरा स्टेडियम अफसोस कर रहा था, वहीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी खिसियाते हुए नजर आई। वहीं कुलदीप यादव ने जब रचिन रविंद्र का विकेट लिया तो अनुष्का खुशी से झूमने लगी। दोनों रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मैच में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन शुरुआत में कुछ मिस फील्डिंग का नजारा भी देखने को मिला। रचिन रविंद्र का कैच पहले शमी ने अपनी ही गेंद पर छोड़ दिया, तो वहीं दूसरा कैच श्रेयस अय्यर से छूटा, श्रेयस अय्यर से जब कैच छूट गया तो अनुष्का शर्मा खिसियाते हुए नजर आई। कुछ देर बाद ही कुलदीप यादव ने रचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद पूरा स्टेडियम खुशी से झूमने लगा और स्टेडियम में मैक्सिकन वेव का नजारा भी देखने को मिला। वीडियो में विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा खुशी से झूमते हुए नजर आ रही थी। अनुष्का का दोनों ही रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Anushka Sharma said ben stokes 😭😭😭pic.twitter.com/Z3Npx73anf — JASH 𝕏 (@BadBoy_0777) March 9, 2025
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान माधुरी दीक्षित के डांस से पहले रिहर्सल वीडियो हुआ लीक
Its annoying to see Anushka & Rohit’s wife for 15th time in a Final match within 11 overs. Why would you keep showing their faces for each celebration or team victory? Are they coach? 😡😡😡#INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 #roko #JioHotstar pic.twitter.com/xBICz8RUkw — Pat (@SniperDebate) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेल रही है मैच की शुरुआत हो चुकी है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह निर्णायक मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में हुए लेकिन जितने भी मैच इंडिया ने खेली वह दुबई में आयोजित किए गए। इंडिया ने अब तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं हारा है। वह विजय रथ पर सवार है। अब देखना यह होगा कि वह आखिरी मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम करती है या फिर न्यू जीलैंड इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर करती है।






