इलियाना डिक्रूज के घर में गूंजी किलकारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर खुशियों की किलकारी गूंजी है। उन्होंने दूसरी बार एक बेटे को जन्म दिया है और इस खुशखबरी को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में इलियाना ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की झलक दिखाने के साथ उसका नाम भी सबके साथ शेयर किया। उन्होंने बताया बेबी का नाम कीनू राफे डोलन हैं।
इलियाना ने अपने बेटे की क्यूट सी फोटो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा कि हमारा दिल कितना भरा हुआ है। इस एक लाइन में मां बनने की खुशी और भावनाएं साफ झलक रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक, सभी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा कि बधाई हो ब्यूटीफुल, वहीं अथिया शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुबारक हो मेरी इलू। रिद्धिमा तिवारी ने भी उनके पोस्ट पर प्यार लुटाया है।
इलियाना डिक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती आई हैं। उन्होंने माइकल डोलन से 2023 में ही शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम कोलन फिनिक्स डोलन है। उस वक्त भी उन्होंने बेटे की फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया था। हालांकि उन्होंने अपने पार्टनर या बच्चों के पिता के बारे में कभी भी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की, लेकिन यह साफ है कि वह मदरहुड को पूरे दिल से एंजॉय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- कमल हासन और आयुष्मान खुराना बने ऑस्कर एकेडमी के नए सदस्य, फैंस में खुशी की लहर
इलियाना के पोस्ट्स से जाहिर होता है कि वो अपने बच्चों के साथ बहुत गहरा और प्यार भरा रिश्ता शेयर करती हैं। इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार दो और दो प्यार में देखा गया था, जिसमें विद्या बालन और प्रतीक गांधी थे। इलियाना डिक्रूज ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, इन दिनों एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन बतौर मां उनकी जिंदगी का यह नया चैप्टर उनके लिए बेहद खास बन चुका है।