राजकुमार राव की मालिक में हुमा कुरैशी ने दिखाया ग्लैमरस डांस
मुंबई: राजकुमार राव की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार चर्चा का कारण हैं हुमा कुरैशी, जिनका इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा। जहां एक ओर राजकुमार राव हर बार अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करते हैं, वहीं हुमा कुरैशी इस फिल्म के डांस नंबर में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी।
‘महफिल में मल्लिका का स्वागत’ नामक इस गाने की पहली झलक मिड-डे के साथ शेयर की गई। इसमें हुमा ने खुलकर बताया कि उन्होंने इस डांस नंबर के लिए क्यों हां कहा। उन्होंने कहा कि मुझे तमाशा पसंद है! मैं ओमकारा के ‘बीड़ी’ गाने पर बड़ी हुई हूं। ऐसे गानों से मुझे भारतीय सिनेमा से जुड़ाव महसूस होता है। हुमा कुरैशी ने इस बार अपने अलग रूप को लेकर कहा कि एक कलाकार के रूप में वे हर तरह के काम को संतुलित करना चाहती हैं।
हुमा कुरैशी ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैंने गंभीर किरदार निभाए हैं, इसका ये मतलब नहीं कि मैं डांस नंबर नहीं कर सकती। मैं अपनी पहचान को एक ही छवि में नहीं बांधना चाहती। हुमा ने यह भी कहा कि आज के दौर में आइटम सॉन्ग को महिला सशक्तिकरण के नजरिए से देखा जाने लगा है। अब ऐसे गाने केवल पुरुषों की नजरों के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं की कामुकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति का भी उत्सव बनते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- काजोल ने शेयर किया दर्दनाक किस्सा, बोलीं- भगवान से उठ गया था भरोसा, सब बेकार लगने लगा था
हुमा कुरैशी ने बताया कि उन्हें कोरियोग्राफर विजय गांगुली और म्यूजिक डायरेक्टर सचिन-जिगर की टीम पर पूरा भरोसा था, इसलिए उन्होंने इस गाने को पूरे आत्मविश्वास के साथ किया। राजकुमार राव की ‘मालिक’ फिल्म और हुमा का यह नया अवतार, दोनों ही फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों के बीच कितना धमाल मचाती है।