हम आपके हैं कौन फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आज भी लोग दिवाने हैं। उनके डांस से लेकर उनकी अदाएं तक लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के दीदी तेरा देवर दीवाना गाने के लिए उन्होंने 19 दिन तक रिहर्सल किया था। सिर्फ एक दिन उन्हें पेट पर कप टिकाने में लग गया था। इसका खुलासा हाल ही में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने किया है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने दीदी तेरा देवर दीवाना गाने के लिए 19 दिन तक रिहर्सल किया था। केवल एक दिन माधुरी दीक्षित के पेट पर चाय का कप टिकाने में लग गया।
फिल्म निर्माता ने शेयर शूटिंग का किस्सा
फिल्म निर्माता ने यह भी बताया कि समधी समधन गाने में आलोक नाथ और रीमा लागू मुख्य किरदार थे जबकि सलमान और माधुरी बैकग्राउंड में थे। उन्होंने कहा, “क्या आप कल्पना कर सकते हैं? सेट पर 5 दिन और माधुरी केवल कव्वाली की तरह पीछे से ताली बजा रही हैं।” सूरज ने आगे कहा, “माधुरी को इस पर विश्वास था। एक बार भी उन्होंने मुझसे नहीं पूछा क्योंकि वह कहती थी,’सूरज जी मुझे चाची, मामी की यह दुनिया बहुत पसंद है, मुझे यह बोलने का मौका नहीं मिलता है।’
उन्होंने आगे कहा कि ”मैंने सलमान भाई को उनका सीन सुनाया और वह इतने खुश हुए कि हंसने लगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, मैं इसे एन्जॉय करने जा रहा हूं’।” बता दें, सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने लोगों को परिवार, प्यार, घर और कुर्बानी की एक नई परिभाषा दी। अपनों के लिए प्यार की कुर्बानी देना, सभी को साथ लेकर चलना ये इस फिल्म की मजबूत कड़ी थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूरज को मिला था नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड
खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में सलमान खान ने प्रेम और माधुरी दीक्षित ने निशा का किरदार निभाया था। एक फिल्म की सफलता के पीछे कितनी मेहनत होती है और इसके लिए एक निर्देशक को कितना परिश्रम करना पड़ता है ये हम आपको आज की इस कहानी में बताएंगे।
हालांकि, फिल्म का एक गाना दीदी तेरा देवर दीवानी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस गाने में माधुरी दीक्षित बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर नाटक करती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस गाने का सबसे प्यारा सीन था जिसमें माधुरी अपने पेट पर चाय का कप रखे हुए नजर आती हैं।