ऋतिक रोशन को रियाद में मिला जॉय अवार्ड (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं एक्टर ने हाल ही में अपने करियर में 25 साल पूरे करके एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, सिनेमा में उनके योगदान के लिए रियाद में उन्हें जॉय अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को मशहूर फिल्म निर्माता माइक फ्लैनगन ने ऋतिक के शानदार करियर के लिए यह पुरस्कार दिया।
वहीं जॉय अवार्ड्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने ‘फाइटर’ अभिनेता को पुरस्कार प्राप्त करते हुए और उनके स्पीच का एक वीडियो भी शेयर किया है। फ्लैनगन ने इवेंट के दौरान कहा कि, “आज रात हम एक ऐसे कलाकार का जश्न मना रहे हैं, जिसकी बहुमुखी प्रतिभा और जुनून ने दो दशकों से भी ज़्यादा समय तक सिनेमा को आकार दिया है। शानदार प्रदर्शनों से लेकर स्टार होने का मतलब फिर से परिभाषित करने तक, वह हर भूमिका से हमें प्रेरित और आश्चर्यचकित करते रहते हैं। उनकी यात्रा पुनर्आविष्कार की शक्ति का सच्चा प्रमाण है।”
ऋतिक रोशन की फिल्में
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में दो दशकों से ज्यादा समय से काम कर रहे ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। ऋतिक ने ‘कहो ना… प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘लक्ष्य’, ‘धूम 2’, ‘कृष’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुज़ारिश’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘काबिल’, ‘सुपर 30’, ‘फ़ाइटर’ और ‘वॉर’ फ़्रैंचाइज़ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।
पुरस्कार प्राप्त करने पर, ऋतिक ने मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया और अपने करियर के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर कर कहा कि, “धन्यवाद रियाद, जॉय अवार्ड्स, और मुझे भारत से यहां आमंत्रित करने के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को मेरा धन्यवाद। मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं। 25 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अभी-अभी अभिनय को सही मायने में समझना शुरू किया है। मैं इसे अगले 25 वर्षों के लिए आशा और वादे के प्रतीक के रूप में लेता हूं।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जॉय अवार्ड्स फिल्म, संगीत, खेल और टेलीविजन सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभाओं को सम्मानित करता है। इस साल, ऋतिक रोशन हॉलीवुड के दिग्गज मॉर्गन फ़्रीमैन और मैथ्यू मैककोनाघी के साथ प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता थे, जिन्हें ग्लोबल अचीवमेंट और मानद पुरस्कार भी मिला था। विजेताओं का चयन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खुद किया था।
(एजेंसी इनुपट के साथ)