होम्बले फिल्म्स का नया पौराणिक ड्रामा
मुंबई: होम्बले फिल्म्स, जो कंतारा जैसी बेहतरीन फिल्म की मेकर है, अब एक और बड़ी फिल्म के साथ आने वाला है। यह प्रोडक्शन हाउस अपनी कंटेंट से भरपूर फिल्मों के लिए जाना जाता है, और हम सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार वे कौन सी कहानी लेकर आएंगे। अपने सोशल मीडिया पर होम्बले फिल्म्स ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट का एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया है।
होम्बले फिल्म्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि जब आस्था को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होता है। पहली झलक 16 नवंबर को दोपहर 3:33 बजे आएगा सामने। इस घोषणा के साथ होम्बले फिल्म्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे पौराणिक कथाओं पर आधारित कुछ लेकर आएंगे या एक बिल्कुल नई कहानी पेश करने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें- कंगुवा की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, भूल भुलैया 3 का जोश बरकरार
इस दौरान, फैंस ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के जरिए एक नई और अनदेखी दिव्य यात्रा का अनुभव करने के लिए उत्साहित हैं। कंतारा में हमने भूत कोला उत्सव देखा था, और वहीं अब कंतारा: चैप्टर 1 कदंब काल को एक्सप्लोर करेगी। कंतारा: चैप्टर 1 एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। ये फिल्म कर्नाटक के कदंब कालखंड में सेट है। कदंब उस समय के महत्वपूर्ण शासक थे, जो कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर राज करते थे और उन्हें वहां की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में बड़ी भूमिका निभायी।
साल 2022 में कंतारा रिलीज होने के बाद सफलता का मतलब ही बदल गया। इस फिल्म ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की, जिसमें उसने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसोम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला और ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये कहानी है, जो भारत के दिल से जुड़ी है, देश की समृद्ध संस्कृति और मूल्यों को दिखाती है।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ को कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस