हिना खान के मंदिर पहुंचने पर खुदा का खौफ दिखाने लगे लोग
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी सीरियल्स के जरिए घर-घर में जबरदस्त पहचान बनाई, कुछ समय पहले उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुनाई थी, जिसे सुनकर उनके फैंस में मायूसी देखने को मिली। लेकिन इस दर्द में भी वह मुस्कुराती रही, उन्होंने इलाज करवाया, उनका इलाज अभी चल रहा है। इसी बीच वह अपकमिंग वेब सीरीज गृह लक्ष्मी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। वेब सीरीज की सफलता के लिए दुआ मांगने वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुछ कट्टरपंथी उन्हें खुद से खौफ का पाठ पढ़ाते हुए नजर आए हैं।
13 जनवरी की शाम मुंबई के दादर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में हिना खान पहुंची, जहां उन्हें मीडिया कर्मियों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। इस दौरान उनके साथ चंकी पांडे भी नजर आ रहे थे। वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में चंकी पांडे हिना खान के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। हिना खान जैसे ही सिद्धिविनायक के मंदिर पहुंची और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। उनका यह वीडियो वायरल हो गया। हिना खान के इस वीडियो पर अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब में प्रभास के लुक ने पोंगल पर किया कब्जा
हिना खान के मंदिर पहुंचने पर क्या बोले यूजर्स सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स हिना खान के मंदिर पहुंचने तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उनकी इस हरकत का बुरा मान गए हैं और उन्होंने यह लिखा है खुदा से डर, मुस्लिम होकर भी मंदिर जाती हो, वहीं एक यूज़र ने लिखा है, एक धर्म तो सही से निभा लो बहन, वहीं कुछ यूजर्स हिना खान के सपोर्ट में नजर आए हैं और उन्होंने लिखा है कि कलाकारों की इसी जिंदादिली की वजह से नफरत की दीवार खड़ी नहीं हो पाती है।
हिना खान इस समय अपनी अपकमिंग वेब सीरीज गृह लक्ष्मी को प्रमोट कर रही हैं। गृह लक्ष्मी नाम की वेब सीरीज में उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य नजर आने वाले हैं। 16 जनवरी को यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर रिलीज होने वाली है। वेब सीरीज की कास्टिंग जबरदस्त अभिनेताओं से भरी हुई है। ऐसे में इसकी कहानी को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद यह वेब सीरीज दर्शकों को कितना पसंद आती है।