हिना खान ने बताया इलाज का खर्चा
मुंबई: टेलीविजन की मशहूर अदाकारा हिना खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी और साहसिक जज्बे को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझने की बात सार्वजनिक की, जिसने उनके लाखों चाहने वालों को चौंका दिया। अब हिना ने खुलकर अपने इलाज, आर्थिक दबाव और मानसिक संघर्ष पर बात की है।
हिना खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं अंबानी तो हूं नहीं, ऐसा नहीं है कि मेरे पास बेहिसाब पैसा पड़ा है। हां, मैं खुद की मेहनत से एक फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिला जरूर बनी हूं। लेकिन कैंसर जैसी बीमारी का इलाज बहुत खर्चीला होता है, और ये किसी के लिए भी आसान नहीं होता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एक कलाकार के लिए, खासकर टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस के लिए, गुड लुक्स बहुत मायने रखते हैं। कैंसर का इलाज ना सिर्फ शरीर को, बल्कि मानसिक रूप से भी झकझोर देता है।
हिना खान ने आगे बताया कि मैं जिस मीडियम से आती हूं, वहां चेहरा ही आपकी पहचान है। लेकिन बीमारी के साथ काम करते रहना मेरे लिए जरूरी था। मैं रुकती नहीं हूं। हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है। दोनों की जोड़ी लंबे वक्त से फैंस के बीच पसंद की जाती रही है। अब ये कपल रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आने वाला है, जिसे सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगी।
ये भी पढ़ें- गोविंदा नहीं, उनके भांजे कृष्णा अभिषेक भी कर चुके हैं भोजपुरी फिल्मों में धमाल
हिना की इस बहादुरी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। वे लगातार अपने कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर करती हैं, चाहे वो हॉस्पिटल की फोटोज हों या खुद का मोटिवेशनल वीडियो। वह कहती हैं कि ईश्वर बहुत दयालु हैं। मैं ठीक हो जाऊंगी, लेकिन इस सफर ने बहुत कुछ सिखाया है। हिना खान का ये जज्बा उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गया है जो किसी न किसी बीमारी से लड़ रही हैं और जिंदगी को दोबारा जीने की हिम्मत जुटा रही हैं।